Connect with us

झाबुआ

आनलाईन संजा प्रतियोगिया में ’प्रथम स्थान’ मोनिका संदीप सोनी इंदौर,डिंपल ललीत अडानिया देवास तथा अश्विनी नरसिंह गढ ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । संजा पर्व हमें पर्यावरण व अपने परिवेश से जोड़ने का पर्व है- श्रीमती भारती सोनी ।

Published

on

आनलाईन संजा प्रतियोगिया में ’प्रथम स्थान’ मोनिका संदीप सोनी इंदौर,डिंपल ललीत अडानिया देवास तथा अश्विनी नरसिंह गढ ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
संजा पर्व हमें पर्यावरण व अपने परिवेश से जोड़ने का पर्व है- श्रीमती भारती सोनी ।

झाबुआ ।  नगर की सामाजिक एवं रचनात्मकता को बढावा देने वाली संस्था संकल्प ग्रुप द्वारा मालवा निमाड के लोक पर्व ‘‘संजा’’ पर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आन लाईन आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर परम्परागत तरीके से गोबर, फूल व चमकीली पन्नियों से सुन्दर संजा माता बनाई व किला कोट सजाया। इस दौरान सहभागी रही महिलाओं ने संजा माता जीम ले, चूठ ले, जिमाऊ सारी रात आदि संजा के गीत भी आन लाईन प्रस्तुत किये व संजा माता की आरती आदि की प्रस्तुति भी आन लाईन दी ।

श्रीमती भारती सोनी प्रमुख संकल्प ग्रुप झाबुआ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि संजा पर्व हमें पर्यावरण व अपने परिवेश से जोड़ने का पर्व है, लेकिन इलेक्ट्रानिक युग में भौतिक साधनों के चलते हमें अपने लोक पर्वों की अनदेखी करने लगे हैं। ऐसे में संकल्प ग्रुप हमारे लोक पर्वों को विधि विधान से मनाने व उनकी गरिमा बनाये रखने का प्रयास सदैव से करता आया है। आन लाईन आयोजित इस प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में महिलाओं ने सुन्दर संजा बनाकर अपनी धार्मिक भावनाओं का सराहनीय रूप से प्रदर्शन किया है ।
संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष भारती सोनी आव्हान करते हुए कहा कि जिले एवं मालवाचंल मेे पहली बार इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संकल्प ग्रुप द्वारा किया गया । आगामी समय मे वृहद रूप से इस तरह के आयोजन हेतु अन्य संस्थाए मिलकर कार्य करेंगे । प्रतियोगिता 15 अक्तुबर को समाप्त हुई, ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए प्रत्येक प्रतिभागी व उनके परिवार का भारती सोनी ने आभार माना।
उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय संजा प्रतियोगिता मे लगभग 35 प्रतियोगियों ने अलग अलग जिलों से हिस्सा लिया। चुंकि प्रतियोगिता की नियमावली थी, अतः दिखने मे कई स्तरीय आकृतियों को हमे न चाहते हुए भी प्रतियोगिता से अलग रखना पड़ा। पहले स्तर पर  दो निर्णायक हर्षा सोनी व ज्योति त्रिवेदी द्वारा  20 आकृतियों का चयन किया गया। पश्चात द्वितीय स्तर पर निर्णायक उत्कृष्ट कलाकार व प्रखर निर्णयकर्ता अंबरिष भावसार झाबुआ व डॉक्टर तन्वी सोनी मंदसौर द्वारा किया गया। एक एक नियम को ध्यान मे रखकर यह निर्णय लिया गया। संकल्प ग्रुप की ओर से सभी निर्णायको का आभार भी व्यक्त किया गया ।
श्रीमती भारती सोनी के अनुसार राज्य स्तरीय इस आनलाईन  संजा प्रतियोगिया में ’प्रथम स्थान’ मोनिका संदीप सोनी इंदौर ने प्राप्त कर राशि रूपये 1101 का पुरस्कार,’द्वितीय स्थान’ डिंपल ललीत अडानिया देवास द्वारा रूपये 701, ’तृतीय स्थान’ अश्विनी नरसिंह गढ रूपये 501 का पुरस्कार प्राप्त किया वही दो प्रोत्साहन पुरस्कार 201 रूपये के मान से ’ हर्शिका सोनागढ जिला धार एवं माधुरी निकुंज बुक्कण अलिराजपुर को प्राप्त हुआ ।
श्रीमती सोनी के अनुसार 16 अक्तुबर को प्रतियोगिता मे विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। पुरस्कार राशि ऑन लाइन प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रखर वक्ता, कलाकार व समाज विद श्री भावसार ने संजा के महत्व के साथ प्रकृति व पर्यावरण की और अपने विचार व्यक्त किये। ग्रुप की निर्मला गोयल, शालिनी, मोना, ज्योति, शारदा, दीपा, सविता, सुनीता, सोनू, श्रद्धा व सपना सक्सेना, आशा त्रिवेदी, चंदा, मधु व्यास के साथ सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। श्रीमती भारती सोनी ने सभी  विजेताओं को   बधाईया प्रेषित की तथा बताया कि संकल्प ग्रुप झाबुआ सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आगे भी इसी प्रकार की विविध आयामी स्पर्धाओं का आयोजन करेगा

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!