Connect with us

झाबुआ

विधानसभा क्षेत्र झाबुआ एवं पेटलावद से एक-एक अभ्यर्थी ने की नाम वापसी, 17 को होगा मतदान

Published

on




झाबुआ 2 नवम्बर, 2023। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम वापसी के दो दिवसों में झाबुआ से श्री ज़ेवियर मेडा एवं पेटलावद से श्री अकमाल सिंह (मालू) डामोर द्वारा नाम वापस लिए गए एवं थांदला से एक भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लिया गया।
इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 193- झाबुआ मे 8 अभ्यर्थियो जिनमे भानू भूरिया (बीजेपी), विक्रांत भूरिया (कांग्रेस), धनसिंह बारिया (निर्दलीय), कलमसिंह भाबोर (निर्दलीय), अमरू गुण्डिया (निर्दलीय), गब्बरसिंह (भारतीय आदिवासी पार्टी), बालु निनामा(बहुजन समाज पार्टी), अमरा भाबोर(निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए।
विधानसभा क्षेत्र 194- थांदला मे 9 अभ्यर्थियो जिनमे कलसिंह भाबोर (बीजेपी), वीरसिंह भूरिया (कांग्रेस), इलियास मचार (बहुजन समाज पार्टी), तोलसिंह भूरिया(जनता दल यूनाईटेड), मनीष मुनिया ( भारतीय ट्राईबल पार्टी), माजु डामोर (भारत आदिवासी पार्टी), उदेसिंह मचार(निर्दलीय), तानसिंह मईडा (निर्दलीय), बाबू डामोर (निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए।
विधानसभा क्षेत्र 195-पेटलावद में 8 अभ्यर्थियो जिनमे निर्मला दिलीपसिंह भूरिया(बीजेपी), वालसिंह मेंड़ा(कांग्रेस), कोमलसिंह बापू सिंह डामोर(आम आदमी पार्टी), रामचन्द्र जवरा सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), इंजिनियर बालू सिंह गामड़ (भारत आदिवासी पार्टी), रामेश्वर सिंगाड़ (निर्दलीय), प्रेमसिंह भूरिया (निर्दलीय), सतन कटारा(निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए।
जिले में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 रविवार को मतगणना होगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!