Connect with us

झाबुआ

18 वर्ष के शासन में भाजपा ने मध्य प्रदेश को गिरवी रख दिया कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया।

Published

on

ग्राम खजुरी में कांग्रेस पार्टी की विशाल जनसभा के साथ सैकड़ो दो पहिया वाहन से थांदला नगर में निकली विशाल रैली।

थांदला (वत्सल आचार्य) प्रदेश में विधानसभा चुनाव हेतु नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्रमांक 194 थांदला में कुल 09 मैदान में डटे हुए है पार्टी में गहरा असंतोष के बावजूद घर का भेदी लंका ढाहे बने विभीषण भाजपा में मुंह फाड़े खड़े हैं चुनावी मौसम में आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली जनसभा ग्राम खजूरी से शुरू की सुबह से ही ग्राम खजुरी में सैकड़ो वाहन का जमघट लग गया था आलम यह था कि खजूरी से गट्टू घाटी तक चारों ओर दोपहिया वाहन ही नजर आ रहे थे जनसभा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीर सिंह भूरिया ने शायरी अंदाज में कहा कि
अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला जिस दिए में जान होगी वहीं दिया जगमगाएगा
श्री भूरिया ने प्रारंभ से ही आक्रमक अंदाज में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 18 वर्ष के शासन में भाजपा ने मध्य प्रदेश को गिरवी रख दिया प्रदेश की हालत अब ऐसी हो गई की औसतन प्रदेश के प्रति व्यक्ति पर हजारों रुपए का कर्ज चढ़ा हुआ है मुफ्त में रेवड़ी बाट कर प्रदेश के खजाने को खाली कर लाखों हजार का ऋण लेकर प्रदेश को बद्तर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया मुख्यमंत्री को यह तो अंदेशा पहले से ही था कि यह बीजेपी का अंतिम वर्ष है इसलिए मुफ्त की रेवड़ी जमाखोरी कर पुनः शासन करने की मंशा पर प्रदेश की जनता ने अभी से ही मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है वर्तमान में भाजपा की हालत भीगी बिल्ली जैसी हो गई है तभी तो पार्टी के भ्रष्ट्र मंत्रियों को टिकट देकर पुनः बंदर बाट की स्थिति उत्पन्न कर दी हालत तो तब दयनीय हो गई जब वर्तमान पार्टी के सदस्यों के टिकट वितरण पर भी केंद्र सरकार ने सवालिया निशान लगाकर अपने ही केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश में चुनाव लड़ने पर मजबूर कर दिया ऐसी हास्य पद स्थिति बन रही है कि भाजपा प्रदेश में न घर की रहेगी ना ही घाट की श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत रही है वह प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है अब पापियों का अंत निकट है पिछले चार माह में भाजपा ने लाडली लक्ष्मी बहन के नाम पर मातृशक्ति का अपमान किया है कांग्रेस पार्टी महिला सम्मान के नाम पर प्रदेश की हर मातृशक्ति को ₹1500 की सम्मान निधि से सम्मानित करेगी
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजुला भाबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां के समान है इस बार फिर से हमारे भाई वीर सिंह भुरिया को जीता कर भोपाल भेजना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष के भाजपा शासन का अंत निकट है लाडली लक्ष्मी बहन का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री के ढपोसले को सभी जानते हैं बहनों को यह सहयोग राशि कोविड के समय में देना था जब हमारे जनजाति के भाई बहन पलायन कर अन्य राज्यों में संकटों के दौर से गुजर रहे थे पर घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने चुनाव के पूर्व षड्यंत्र कर माता बहनों को अपमानित करने का कार्य किया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री जसवंत सिंह भाबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों के बिजली के बिल माफ ऋण माफी गोबर ₹2 किलो क्रय किया जाकर प्रदेश में किसानों को स्वावलंबी बनाने का प्रयत्न किया जाएगा।
जनसभा को कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक संदीप जी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अव्वल नंबर पर है विधानसभा क्रमांक 194 थांदला में पिछले दो बार वीर सिंह जी को आपके क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया था उस वक्त उनकी जीत का अंतर 31000 था अब इस चुनाव में यह आंकड़ा 50000 पार होना चाहिए प्रदेश में प्रथम पायदान पर वीर सिंह जी का नाम होना चाहिए मैं आप सभी से गुजारिश करूंगा कि आपके दिमाग में सिर्फ पंजा होना चाहिए पंजा पर वोट डालना है एवं कमलनाथ जी के हाथ मजबूत करना है।
विशाल जनसभा कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
गेंदाल डामर, चैन सिंह डामर, फतेह सिंह नायक, राजेश डामर, जितेंद्र धामन, राजेश जैन, क्लिमेंसी, मिट्ठू गणावा , राजू गणावा,राजू मईड़ा, कालू भूरिया, पाषर्दगण में वंदना सुधीर भाबर ,अखिल जैन, फर्जमान खान, संदीप डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद चौहान हरीश पंचाल मुकेश भाबर जनपद सदस्य सरपंचगण में रूसमॉल मेड़ा, शत्रु खोकर, संजय भाबर , वार्सिंग भूरिया, खूमचंद भूरिया, पारसिंह डामोर, दीपक बिलवाल, वाहढ़िया गरवाल ,अनिल, उदय , रालु नगर के नेता गुरु प्रसाद अरोरा महबूब खान, कादर सेख,विकास रावत, सहित सैकड़ो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभा स्थल से सैकड़ो दु पहिया वाहन रेली के रूप नगर में भ्रमण कर पुनः सभा स्थल पर पहुंचे जहा ग्रामीण जनों द्वारा सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के युवा नेता एवं पत्रकार अक्षय भट्ट ने किया वह आभार ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच रूसमॉल मेडा ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!