Connect with us

jhaknawada petlawad

जिला परियोजना समन्वयक एवं बीआरसी पेटलावद ने औचक निरीक्षण के दौरान झकनावदा बालक प्राथमिक विद्यालय की सराहना की* 

Published

on

*

*झकनावदा/ पेटलावद:-राजेश काॅसवा।।* 
दिनांक 8/12/2023 को जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.एस.सिंगार एवं श्रीमती रेखा गिरी के द्वारा बोलासा संकुल के प्रा.वि.एंव माध्यमिक विद्यालयों व बालक और कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।धतुरिया मा.वि.का निरीक्षण किया गया वहा उपस्थिती बढ़ाने, टेस्ट लेने, रिकार्ड संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

*झकनावदा बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया* 

संकुल केंद्र झकनावदा में बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया,भोजन मीनू अनुसार मिले बच्चों की कॉपी एवं एडग्रेट किताबों को चेक किया गया। कक्षा 1,2,3 की अभ्यास पुस्तकों को जांचा गया एवं सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए बच्चों के पास बैठकर उनकी कॉपियों को देखा गया बच्चों से प्रश्न उत्तर भी पूछे बालक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी के सभी बच्चों ने 13 का पहाड़ा बोलकर सुनाया गया। संस्था प्रमुख श्री हेमेन्द्र कुमार जोशी द्वारा कीचन, गार्डन में लगी सब्जियों का अवलोकन करवाया। संस्था के बच्चों ने कंप्यूटर चलाकर ,ढोलक बजाकर अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया।उनके साथ संकुल प्राचार्य झकनावदा आर. सी. चौरसिया,बीआरसी कार्यालय से बी.एस.सी.अमलावत, सीएसी सुरेंद्र सिंगार,दिनेश राठौर, सहित पुरी टीम मौजूद रही वही बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा की शिक्षिका श्रीमती मोनू सोलंकी, पूजा कटारा,शिवानी चौहान,शिवानी राठौड, दीपिका चौहान,रीतिका चौहान आदि शिक्षक उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!