Connect with us

झाबुआ

श्री मुखवाणी 25पारायण महोत्सव निमित्त आयोजित
पद यात्रा संघ के होगाआगमन, विहार धाम फूलमाल में होगा विश्राम

Published

on



झाबुआ गुजरात प्रान्त के श्री निजान्द कृष्ण प्रणामी मंदिर, कणभाईपूरा गुजरात से पदमावती धाम पन्ना म प्र की और 37दिवसीय पैदल यात्री संघ परम पूज्य जगद गुरु आचार्यश्री 108 श्रीसूर्य
नारायण दास जी,परमहँस पिठा धिश्वर 108पूज्य श्री टहल किशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 2दिसम्बर 2023से कणभाई पूरा मंदिर धाम से प्रस्थान कर 14दिसम्बर 2023 को मध्यप्रदेश की सीमा में पिटोल ग्राम में प्रवेश करेगा उक्त पैदल यात्री संघ में 80 से अधिक भक्त गण नियम पूर्वक पैदल यात्रा कर रहे है
उक्त जानकारी देते हुए विघ्नहरा चेरेटीबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया की यह प्रथम अवसर है ज़ब प्रणामी सम्प्रदाय के कृष्ण भक्त पैदल यात्रा करके मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्तिथ पदमावती पूरी धाम जाकर यात्रा की पूर्णाहुति करेंगे, ये यात्री गण प्रतिदिन करीब 25से30 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर रहे है जिनका दिनांक 15 दिसम्बर 2023को विहार धाम फूलमाल में स्थिरता होंगी साथ ही वहीं पर पैदल संघ के यात्री रात्रि विश्राम भी करेंगे
संतो का अभिनन्दन एवं यात्रियों का स्वागत होगा
15दिसम्बर को प्रातः 8बजे पैदल यात्री संघ विहार धाम पहुंच जायेगा जहाँ पर समाजसेवी प्रतापसिंह सिक्का के नेतृत्व में संघ के साथ चल रहे सभी संतो का बहुमान पूर्वकपुष्पमाला एवं शाल श्रीफल से अभिनन्दन किया जायेगा तथा पैदल यात्रियों का भी तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा
उक्त पैदल संघ का आयोजन प्रणामी धर्म के आराध्य श्री राधेश्याम जी एवं श्री प्राणनाथ जी की असीम कृपा से श्रीमुख वाणी के 25पारायण महोत्सव के निमित्त उक्त पद यात्रा का आयोजन में प्रति दिन निज नाम जाप, प्रातः आरती, संध्या आरती, धर्म चर्चा, सतसंग, महाराज श्री के प्रवचन हो रहे है जिसमे सभी यात्री गण सभी धार्मिक गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!