Connect with us

RATLAM

निजी अस्पताल निर्माण पर मंगलम सिटी रहवासी समिति ने की आपत्ति

Published

on

निजी अस्पताल निर्माण पर मंगलम सिटी रहवासी समिति ने की आपत्ति

रतलाम,18 दिसंबर। अहिंसा ग्राम रोड प्रताप नगर बायपास स्थित मंगलम सिटी में निजी अस्पताल के निर्माण पर रहवासियों ने आपत्ति की है। मंगलम सिटी रहवासी समिति ने क्षेत्र में निवासरत भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा की उपस्थिति में कलेक्टर भास्कर लक्षकार एवं नगर निगम आयुक्त एपी सिंह गहरवार को ज्ञापन देकर अस्पताल का निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की है।

समिति अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह लुनेरा ने बताया कि कालोनी के आवासीय भूखंण्ड क्रमांक 01 से 07 पर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है। निर्माणकर्ता द्वारा अपना कार्य आरंभ करने से पहले समिति से अनुमति भी नहीं ली गई है, जबकि इस निर्माण से कालोनी में कई समस्याएं निर्मित हो सकती है। अस्पताल निर्माण से कालोनी में वाहनों का आवागमन बढेगा और कालोनी की शांति भंग होगी। क्षेत्रवासियों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहेगा। आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण विधि के विपरीत है, इसलिए इसे तत्काल रोकने की मांग की गई। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद परमानंद योगी सहित समिति पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!