Connect with us

झाबुआ

ध्वनि यंत्रो के अनियंत्रित व नियम विरुध्द प्रयोग पर नियंत्रण के संबंध मे चर्चा कि गई

Published

on



*थाना राणापुर चौकी कुंदनपुर द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशो*
के संबंध मे मीटिंग ली गई ।
* *डी.जे. व बेंड बाजे ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर नियत्रंण करने के संबंध मे*
चर्चा कि गई ।

*पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे*
अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ व थाना प्रभारी राणापुर के मार्ग दर्शन मे
चौकी प्रभारी कुंदनपुर उनि. मोहनसिंह सोलंकी व्दारा चौकी पर डीजे व बेंड बजाने वाले संचालकों जिसमे ध्वनि यंत्रो के अनियंत्रित व नियम विरुध्द प्रयोग पर नियंत्रण के संबंध मे चर्चा कि गई
किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम हो जहा डीजे व बेंड बाजे की आवश्यकता हो या बजाने का हो तो नियमाअनुसार कार्यवाही कर शासन के आदेश का पालन कर कार्यक्रम को सम्पादित करें । ध्वनि प्रदुषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 यथा संसोधीत के नियम 3(1) व 4(1) अनुसार विभीन्न क्षेत्रो जैसे अधौगिक , वाणिज्यिक , ‍रिहायसी व शांत क्षेत्रों में दिन व रात के समय अधिकतम ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गयी जो निम्नानुसार है ।
एरीया कोड विभीन्न एरिया जोन Limits in DB(A)
दिन के समय रात के समय
A औधोगिक क्षेत्र 75 70
B व्यवसायिक क्षेत्र 65 55
C रिहायसी क्षेत्र 55 45
D शांत क्षेत्र 50 40
:- उक्त नियमों के बारे में विस्तारपुर्वक समझाया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!