Connect with us

झाबुआ

मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे भजन पर ग्रामीण बच्चे हुए भावुक’ ’घर-घर भगवा छाएगा पर जमकर किया नृत्य’ ’पतंग वितरण कार्यक्रम में सांसद बोले सनातन के लिए बेमिसाल कार्य कर रहा है सामाजिक महासंघ’

Published

on

मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे भजन पर ग्रामीण बच्चे हुए भावुक’
’घर-घर भगवा छाएगा पर जमकर किया नृत्य’
’पतंग वितरण कार्यक्रम में सांसद बोले सनातन के लिए बेमिसाल कार्य कर रहा है सामाजिक महासंघ’

झाबुआ । झाबुआ शहर एवं आसपास के रहने वाले निर्धन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने की मंशा से सामाजिक महासंघ झाबुआ सामाजिक महासंघ महिला इकाई ने मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष में विशाल पतंग धागा एवं भगवा ध्वज वितरण कार्यक्रम 10 जनवरी को आयोजित किया गया । जिसमें मात्र 30 मिनट में 500 निर्धन बच्चों को 8000 पतंग, 500 धागा एवं 500 भगवा ध्वज का वितरण किया गया साथ ही अल्पाहार एवं मिठाई ग्रहण करके बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे व घर-घर भगवा छाएगा राम राज्य भी आएगा भजन पर उपस्थित निर्धन बच्चों ने जमकर नृत्य करके 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रभु श्री राम के कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित होने का संकल्प भी लिया ।


’सनातन के लिए बेमिसाल कार्य कर रहा है सामाजिक महासंघ’
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने बच्चों से हास्य व्यंग के माध्यम से चर्चा करते हुए कहां कि सामाजिक महासंघ झाबुआ सनातन के लिए बेमिसाल कार्य कर रहा है। महासंघ के इस कार्य से प्रदेश एवं देश के सामाजिक लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए ताकि यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर सके, बुनियादी व धर्म की बातें बताना ही देश की सच्ची सेवा है ।
सांसद डामोर ने इस दौरान अपने बचपन के संस्मरण भी बच्चों को सुनाएं
आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक समाजसेवी ओम शर्मा ने बच्चों को कहानी सुना कर ज्ञानवर्धक बातें बताई । श्री शर्मा ने इस दौरान अपने बचपन की बात बताई एवं गरीबी एवं तंगहाली से बचने के अति उपयोगी संस्मरण भी बच्चों को सुनाएं ।


दादू भाई ने पढ़ाया बच्चों को धर्म का पाठ’
इस पतंग वितरण महा अभियान में राधेश्याम परमार दादू भाई द्वारा धार्मिक एवं संस्कारों पर प्रश्नावली तैयार की गई थी, जिस पर बच्चों ने उत्तर देकर सभी को अचंभित कर दिया। सामान्य ज्ञान, रामायण ,महाभारत, भगवत गीता के प्रश्नों का बच्चों ने बेबागी से उत्तर देकर अनेक पुरस्कार भी जीते । सामाजिक महासंघ द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
’सनातन परंपरा अनुसार मनाया जन्मदिन’
सामाजिक महासंघ के हरीश लालशाह आम्रपाली एवं सुनील चैहान ने बताया कि बच्चों को भारतीय परंपरा अनुसार जन्मदिन मनाना चाहिए ताकि वह अपनी परंपराओं एवं जमिनी व्यवस्थाओं से जुड़ सके। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के सचिव हिमांशु त्रिवेदी एवं समाजसेवी जितेंद्र शाह का जन्मदिन होने के कारण उन्हें पुष्प हार  पहनाकर सम्मानित किया गया और बताया गया कि भारतीय परंपरा के अनुसार जन्मदिन कैसे मनाया जाता है। जन्मदिन के दौरान फिजूल खर्ची एवं चैराहा पर केक कटिंग नहीं करने की भी बच्चों को सलाह दी गई है ।
चीनी एवं नायलॉन के धागे का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प’
अजय रामावत एवं कमलेश पटेल ने बताया कि पतंग वितरण पतंग धागा एवं भगवा ध्वज वितरण कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने एक संकल्प भी लिया है जिसे सबने दोहराया।  इस दौरान बच्चों ने नायलॉन व चीन के धागे का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया है। जिसे पशु पक्षियों एवं अन्य लोगों की जान जाने से बच सके, कार्यक्रम में परंपरागत गिल्ली डंडा समूह बनाकर खेलने ,वाहन धीमी गति से चलाने एवं निर्धन परिवारजनों के साथ त्यौहार मनाने के साथ-साथ नशा और धूम्रपान से बचने की भी सलाह बच्चों को एवं उनके पालकों को दी गई है ।


ज्ञानवर्धक एवं जीवन उपयोगी बातों से बच्चे हुए अभिभूत’
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं जीवन उपयोगी बातें बताएं व उनसे चर्चा करते हुए छोटे-छोटे नुस्खे बताएं। जैसे रोजाना स्नान करना ,बालों में तेल डालना, सप्ताह में एक बार नाखून साफ करना, स्वच्छ कपड़े पहनना, माता-पिता एवं गुरु का कहना मानना, उनका सम्मान करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना जैसी बातें बताई जिसे बच्चों ने तल्लिनता के साथ सुनकर जीवन में याद रखने की बात का संकल्प भी लिया ।
पूरा माहौल हुआ धर्ममय’
सामाजिक महासंघ महिला इकाई की अध्यक्ष शीतल जादौन एवं भारती सोनी ने बताया कि पतंग वितरण अभियान के अंतर्गत उपस्थित निर्धन बच्चों एवं पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर भागवा ध्वज दिए जाने के बाद पूरा माहौल धर्म में हो गया । इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, झाबुआ जिले की जय, बाढ़ कुआं गांव की जय, जय श्री राम, आदिवासी समाज की जय, भगत समाज की जय, नन्हे मुन्ने बच्चों की जय, जैसे गगन भेदी नारे लगाए गए । इस दौरान 22 जनवरी को घर-घर बनेगा अयोध्या एवं दीपक लगाने, रंगोली बनाने, लाइटिंग लगाने एवं मिठाइयां वितरीत करने की का आव्हान भी सभी से किया गया है ।


’इनका रहा विशेष सहयोग’
कार्यक्रम के अवसर पर अल्पाहार के लाभार्थी हंसा रितेश कोठारी द्वारा बच्चों को पोस्टिक खिचड़ी एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी । एसडीओ पूजा पाटीदार द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई ।
’यह समाजसेवी रहे उपस्थित’
इस विशाल पतंग धागा एवं भगवाधारी वितरण अभियान के दौरान झाबुआ के विशिष्ट समाजसेवी अशोक शर्मा सुनील चैहान ,मधुसूदन शर्मा, भेरूसिंह चैहान, अजय सिंह पवार, अब्दुल रहीम अबूदादा, दीपक सिंह पवार, विनोद जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दिनेश अमलियार, सुरेश चैहान, लोकसभा आईटी सेल के प्रभारी अर्पित कटकानी, मनोज अरोड़ा, डॉक्टर केके त्रिवेदी, अनिता जाखड़, कुंता सोनी, हरिप्रिया निगम,आशीष चतुर्वेदी, बंटू भदोरिया, भारती सोनी, भारती राठौर,, शेलू बाबेल ,प्रिया त्रिवेदी, रितु सोडाणी ,श्रीमती पाठक, श्रीमती शाह श्रीमती जायसवाल ,पीडी रायपुरिया ,सुधीर कुशवाह,,,कोमल सिंह कुशवाह,कालूराम राठौर, रूपसिंह खपेड़ ,नाथूलाल पाटीदार, पार्षद घनश्याम भाटी ,नटवर सोनी ,योगेंद्र सोनी, रामप्रसाद वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप जैन, जगदीश ट्रेलर, राजेंद्र ट्रेलर, सहित बड़ी संख्या में गणमानी नागरिक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!