Connect with us

झाबुआ

कांग्रेस द्वारा वाहवाही लूटने को लेकर झुठ का हुआ भांडाफोड…..सांसद गुमानसिंह डामोर की पहल पर सामने आया कांग्रेस नेताओ का झुठ……….

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट………..
जिला चिकित्सालय में 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की वितरित की दी भ्रामक जानकारी
झाबुआ। कोरोना वायरस के सक्रमण से लडने हेतु जिला चिकित्सालय में रविवार को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की 7 हजार गोलिया यह कहकर समाचार पत्रो में सुचना प्रकाशित की गई कि यह डॉक्टर विक्रांत भूरिया एवं उनके पिता विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला अस्पताल को वितरित की जा रही है। इस संबंध में सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को समाचार पत्रो एव सोश्यल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ तो मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एस बारिया से जानकारी चाही गई। जिसमें मुख्य चिकित्साल एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह 7 हजार दवाईयां 11 अप्रैल 2020 को ही अधिष्ठाता महात्मा गांधी चिकित्सालय महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ के लिये 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट की पूर्व में ही मांग की गई थी ना कि विधायक कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा दी गई है। वही सिविल सर्जन डाॅ बी एस बघेल ने बताया कि डाॅ विक्रांत भूरिया को पता चला कि जिला चिकित्सालय मेे 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट आयी है तो वे यहा आये ओर फोटो खिचवाकर चले गये। वही डाॅ विक्रांत भूरिया ने भा्मक जानकारी देते हुये बताया कि इन 7 हजार टेबलेट का वितरण विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ मे वितरित कर यह खबर अखबारो में प्रकाशित करवाई गई है जो कि सरासर झुठ है। जहां एक ओर कोरोना वायरस से लडने के लिये सकल व्यापारी संघ के अलावा कई सामाजिक संगठन एकत्रित होकर मिलजूलकर कार्य कर रहे है ऐसे में कांग्रेस नेताओ द्वारा जनता को भ्रमित कर झुठी वाहवाही लूटने में लगे हुये है जो कि शर्मसार करने वाली बात है। इन नेताओ के द्वारा नगर की भोली भाली जनता को ऐसी भा्रमक जानकारी देते हुये अखबारो में सुर्खिया बटोरने के अलावा कुछ ओर काम नही कर रहे है। जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी प्रदेशभर में फैल रही है उसके बचाव के लिये मप्र शासन एव जिला प्रशासन रात दिन लगे हुये है।
सांसद गुमानसिह डामोर एव भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कांग्रेस द्वारा इस प्रकार की भा्मक प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूटने की निंदा की है। वही उनके द्वारा बताया गया कि कांग्रेस द्वारा इस तरह का झुठ बोेलकर जनता की झुठी तारिफ लूटने का प्रयास का भाजपा द्वारा भांडाफोड किया गया। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा दी गई।
|

फोटो – रतलाम झाबुआ सांसद ,गुमान सिंह डामोर |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग

झाबुआ13 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव

झाबुआ1 day ago

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

झाबुआ1 day ago

गुमशुदा बालिका हुई दस्तयाब। गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिन्टू पारगी की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिका एवं उसके परिवार को मिठाई खिलाकर उनकी खुशियों में शामिल हुए।

झाबुआ1 day ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!