Connect with us

RATLAM

भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो नव मतदाता सम्मेलन भारत का उदय यानी युवाओं का उदय – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप युवा मतदाताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन – रतलाम जिले में 10 स्थानों आयोजित हुए नव मतदाता सम्मेलन

Published

on

भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो नव मतदाता सम्मेलन
भारत का उदय यानी युवाओं का उदय – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
युवा मतदाताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
– रतलाम जिले में 10 स्थानों आयोजित हुए नव मतदाता सम्मेलन

रतलाम, । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित हुए | रतलाम का मुख्य सम्मेलन रंगोली में आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवा मतदाताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया।इस मौके पर युवा मोर्चा की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह भाषण देश में 5 हजार स्थानों पर दिखाया गया है। प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण युवाओं पर केंद्रीत था। अब भारत का उदय होना प्रारंभ हुआ है। भारत का उदय यानी युवाओं का उदय है। मोदी जी ने कहा है कि हमने देश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है, जो विकास की गति को बढ़ाएगा। रतलाम का सौभाग्य है कि इसके समीप से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। उसके पास हमने एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया है, जो रतलाम के युवाओं का भविष्य बदलेगा।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए मोदी जी के मन में जो ऊर्जा है ,उसे आज हमने उनकी वाणी से प्राप्त किया है। आप निश्चित रहिए आपके लिए सरकार हर कदम पर खड़ी है। आपके मन में कोई नया विचार आए तो स्टार्टअप योजना से जुड़कर आप काम को शुरू करें और योजना का लाभ ले। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जब आप मतदान करेंगे तो वह भारत के भविष्य के लिए, आपके अपने भविष्य के लिए करेंगे और मेरा युवा भारत से जुड़कर अपने भारत का निर्माण करेंगे।

आरंभ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने स्वागत भाषण दिया उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवा शामिल रहे। रतलाम ज़िले में 10 नव मतदाता सम्मेलन में हजारों की संख्या में नव मतदाता शामिल हुए। मध्यप्रदेश में 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान सिद्धार्थ कटारिया, जलज सांखला, सत्यजीत राजावत,  प्रतीक विजयवर्गीय,आयुष पडियार, चिराग असरानी, संदीप मौर्य, लक्ष्य लालवानी आदि मौजूद रहे

आयुष ग्राम में महापौर श्री पटेल शामिल हुएभारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा गुरूवार को रतलाम का दूसरा नवमतदाता सम्मेलन आयुष ग्राम में आयोजित किया गया | इसमें महापौर प्रहलाद पटेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जयेश जाजोरिया सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ10 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ10 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

झाबुआ11 hours ago

प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से -प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से –

झाबुआ11 hours ago

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!