RATLAM
भाजपा के गांव चलो अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला- “अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा करें:- यशपाल सिंह सिसोदिया जिले के तीनों लोकसभा सीटें जीतेंगे:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय रतलाम 29 जनवरी/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व चलाए जाने वाले गाँव चलों अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को रंगोली सभागृह मे हुई। इसमें प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने “अब की बार, 400 पार”का लक्ष्य पूरा करने का आव्हान् किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अध्यक्षता करते हुए जिले की तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल, अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, सह संयोजक बलवंत भाटी एवं कीर्ति शरण सिंह, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, मंचासीन रहें। कार्यशाला के आरंभ मे अतिथियों ने भाजपा के पितृपुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। जिला संयोजक दिलीप मकवाना ने जिले मे गांव चलो अभियान के तहत् होने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला। लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने बताया कि प्रदेश मे गाँव चलों अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से करने वाले है। इस अभियान मे बूथ स्तर पर कार्य कर पार्टी को मजबूत करना है। लोकसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद हो चुका है। कार्यकर्ता ऐसा कार्य करें कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचंड जीत हासिल हो। मुख्य वक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि चुनाव मे कार्यकर्ताओं का उम्मीदवार कमल का फूल है। इस अभियान के तहत् हर बूथ पर पार्टी द्वारा निर्धारित करणीय कार्यो को किया जाए। जिससे “अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा होगा। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण और विकास के कई कार्य किए है। अभियान के तहत् कार्यकर्ता नवाचार करें और पार्टी की अपेक्षाओं को शत प्रतिशत पूरा करें। कार्यशाला मे आई.टी. सेल के जिला संयोजक निलेश राव अभियान के दौरान संगठन एप्प पर किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। संचालन सहसंयोजक बलवंत भाटी ने किया और आभार सहसंयोजक कीर्ति शरण सिंह ने माना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि कार्यशाला मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री एवं मंडलों मे अभियान के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे। अरूण त्रिपाठी
-
अलीराजपुर2 years ago
अलीराजपुर – सिनेमा चौराहे के समीप वाइन शाप की गली में धारदार हथियार से युवक का किया कत्ल पुलिस पहुँची मोके पर ।
-
झाबुआ2 years ago
झाबुआ की बेटी ने इतिहास रचा*
-
झाबुआ3 years ago
“CM helpline के माध्यम से ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसुली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
-
झाबुआ2 years ago
झाबुआ – बस स्टैंड पर बड़ा हादसा बस ने मारी टक्कर युवक की स्पॉट पर मौत ।
-
भोपाल11 months ago
भोपाल – स्कुल शिक्षा विभाग ने आदेश किए जारी , शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए , शालाओं का समय किया परिवर्तित ।
-
अपना MP3 years ago
सरेआम तलवार से हमला करने एवं लड़कियों से छेड़खानी करने पर हुई गिरफ्तारी
-
झाबुआ3 years ago
05 लाख की चोरी करने वाला बाबा के भेष में आया आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”
-
झाबुआ2 years ago
झाबुआ – जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के सख्त निर्देश पर बुलडोजर से जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।