Connect with us

RATLAM

*भाजपा  सरकार द्वारा आदिवासियों को जमीन पर मूल अधिकार देने  के बजाय उन्हें बेघर किया जा रहा है: डॉ विक्रांत भूरिया* *भाजपा नेताओं के इशारों से प्रशासनिक अधिकारी आदिवासियों को उनके आशियाने तोड़ने के लिए बना रहे दबाव

Published

on

*भाजपा  सरकार द्वारा आदिवासियों को जमीन पर मूल अधिकार देने  के बजाय उन्हें बेघर किया जा रहा है: डॉ विक्रांत भूरिया*
*भाजपा नेताओं के इशारों से प्रशासनिक अधिकारी आदिवासियों को उनके आशियाने तोड़ने के लिए बना रहे दबाव*
झाबुआ : झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीलीडोज  मैं शासकीय भूमि पर विगत 12 वर्षों से काबिज खराडी परिवार अपने परिवार बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा है आज अवकाश दिवस  पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार गिरधावर पटवारी अपने   अमले के साथ जेसीबी लेकर उसके निवास पर उसका घर तोड़ने पहुंचे
 क्षेत्रीय विधायक  प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया अपने समर्थकों के साथ तत्काल वहां पहुंचे जहां प्रशासनिक   अमले से चर्चा कर  उन्होंने कहा कि पहले इन्हें कहीं विस्थापित करें उसके बाद उनके घरों को तोड़े एक तरफ तो भाजपा सरकार कहती है कि जो 10 वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज है उन्हें वहीं पर  पट्टा देकर उन्हें बसाया जाएगा वही जो 12 वर्षों से काबिज है उन्हें हटाया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार आदिवासियों की  विरोधी सरकार  साबित हो रही है  जहां  कई आदिवासी खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे वहीं भाजपा सरकार के तुगलकी  आदेश से प्रशासनिक अमला डंपर और जेसीबी लेकर उसके आशियाना को उजाड़ने के लिए पहुंच रहे हैं सरकार को  जब किसी संस्थान के लिए भूमि की आवश्यकता है तो पहले उन्हें कहीं विस्थापित करें किसी को डरा धमका कर हटाना किसी को बेघर करना सरकार की गलत नीति का परिचारक है ऐसी स्थिति मैं डॉ विक्रांत भूरिया ने  कहां की भाजपा एक तरफ कहती है कि पेसा एक्ट कानून के तहत हम जल  जंगल जमीन अधिकार  शासकीय भूमि पर काबिज लोगों को उनका अधिकार  देंगे  यह उनका फर्जी कानून   आदेश खोखला साबित हो रहा है जमीन पर मूल मालिकाना हक देने के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर उन्हें बेघर किया जा रहा है जिसे  कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

भाजपा के गांव चलो अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला- “अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा करें:- यशपाल सिंह सिसोदिया जिले के तीनों लोकसभा सीटें जीतेंगे:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय रतलाम 29 जनवरी/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व चलाए जाने वाले गाँव चलों अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को रंगोली सभागृह मे हुई। इसमें प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने “अब की बार, 400 पार”का लक्ष्य पूरा करने का आव्हान् किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अध्यक्षता करते हुए जिले की तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल, अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, सह संयोजक बलवंत भाटी एवं कीर्ति शरण सिंह, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, मंचासीन रहें। कार्यशाला के आरंभ मे अतिथियों ने भाजपा के पितृपुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। जिला संयोजक दिलीप मकवाना ने जिले मे गांव चलो अभियान के तहत् होने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला। लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने बताया कि प्रदेश मे गाँव चलों अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से करने वाले है। इस अभियान मे बूथ स्तर पर कार्य कर पार्टी को मजबूत करना है। लोकसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद हो चुका है। कार्यकर्ता ऐसा कार्य करें कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचंड जीत हासिल हो। मुख्य वक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि चुनाव मे कार्यकर्ताओं का उम्मीदवार कमल का फूल है। इस अभियान के तहत् हर बूथ पर पार्टी द्वारा निर्धारित करणीय कार्यो को किया जाए। जिससे “अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा होगा। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण और विकास के कई कार्य किए है। अभियान के तहत् कार्यकर्ता नवाचार करें और पार्टी की अपेक्षाओं को शत प्रतिशत पूरा करें। कार्यशाला मे आई.टी. सेल के जिला संयोजक निलेश राव अभियान के दौरान संगठन एप्प पर किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। संचालन सहसंयोजक बलवंत भाटी ने किया और आभार सहसंयोजक कीर्ति शरण सिंह ने माना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि कार्यशाला मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री एवं मंडलों मे अभियान के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे। अरूण त्रिपाठी

Don't Miss

राजस्थान, मध्यप्रदेश के लोगों को पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के पानी का भरपूर लाभ मिलेगा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई चर्चा

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट11 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ12 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ14 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ14 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!