मद्य निषेध सप्ताह के तहत नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 की जानकारी देकर
नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया
रतलाम 31 जनवरी 2024/ म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मद्य निषेध सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय धराड में नशामुक्ति सभा का आयोजन किया गया जिसमें नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 की जानकारी प्रदान की गई नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरंपच प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंह, विशेष अतिथि पंचायत समन्वय अधिकारी श्री धन्नालाल फुलेरिया, उपसरपंच श्री रामलाल जाटवा, परामर्शदाता श्री प्रदीप बिडवाल रहे।
श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 14446 जारी किया गया है जिस पर कॉल करके नशामुक्ति संबंधी सलाह प्राप्त कि जा सकती है। मद्य पान शारीरिक, आर्थिक तथा नैतिक पतन का कारण है। श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मद्य निषेध, सामाजिक उत्थान एवं मानव स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है, हम सबको मिलकर मद्य निषेध को जन आंदोलन बनाना होगा।
श्री विक्रमसिंह ने उपस्थितजनों को नशा उन्मूलन के लिये प्रेरित किया और ग्राम पंचायत को नशामुक्त ग्राम पंचायत बनाने की बात कही। उन्होने बताया कि पंचायत भवन में नशा करते पाये जाने पर 500 रूपए जुर्मानें का प्रावधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को नशामुक्ति कि शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्री जीतेंद्र शर्मा, सीएमसीएलडीपी छात्रा मधु गोयल, गायत्री पंवार, श्री सतीश टांक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन प्रदीप बिडवाल के द्वारा किया गया।
सक्षम सविता प्रकोष्ठ ने कुष्ठ बस्ती से प्रारंभ किया कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़ा
रतलाम 31 जनवरी 2024/ विश्व कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा मोती नगर कुष्ठ बस्ती में कुष्ठ रोग समाप्त करने के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जनजागृति पखवाड़े का शुभारंभ अतिथियों द्वारा उपस्थित कुष्ठ रोगियों का फूल मालाओं से सम्मानित कर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक श्री सुरेंद्र सुरेका ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को भयमुक्त होकर इलाज कराना चाहिए। इसका इलाज अब आसान हो गया है, समय पर इलाज करने पर यह जड़मूल से समाप्त हो जाता है। सक्षम देश मे दिव्यांगो के सशक्तीकरण एवं विकास को लेकर कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है। सविता प्रकोष्ठ कुष्ठ रोगियों के कल्याण व रोग को समाप्त करने के लिए सतत् काम कर रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने सक्षम सविता प्रकोष्ठ के जनजागृति अभियान पखवाड़े की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार कुष्ठ रोगियों के कल्याण एवं रोग को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्षद विशाल शर्मा ने कहा कि कुष्ठ बस्ती मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाकर इसे आदर्श बस्ती का स्वरूप दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय के कुष्ठ प्रभारी श्री शरद शुक्ला ने विस्तार से जानकारी दी व उपस्थित जनसमूह को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने व सहयोग करने की शपथ दिलाई।
सक्षम सविता प्रकोष्ठ मालवा प्रांत के अध्यक्ष श्री अशोक जैन चौटाला ने कहा कि कुष्ठ रोग निवारण व इसको लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रांत मे यह अभियान चलाया जाएगा। अतिथियों ने फल व मिठाई का वितरण किया तथा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक पार्वती बाई चौहान को चिकित्सा सामग्री सौपी। कार्यक्रम में दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश शर्मा, सक्षम जिला सचिव श्री महेंद्र भरकूंदीया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन, श्री यतीन्द्र भारद्वाज, श्री राजेन्द्र रायक, श्री वाजीद खान, श्री नरेश पाटीदार, श्री कमलेश जोशी, श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, श्री ओमप्रकाश औझा, श्री सुनील जोशी, श्री अश्विन सिसौदिया, श्री गौरव जैन, श्री अरविंद शर्मा, श्री मोहनलाल पाटीदार, उपस्थित थे। संचालन श्री जयेश राठौर व आभार सक्षम के जिला सचिव श्री महेन्द्र भरकूंदीया ने माना।