Connect with us

झाबुआ

झाबुआ पुलिस द्वारा 07 लाख कीमत के 51 गुम मोबाइल आवेदकों को वापस लौटाये

Published

on




ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल झाबुआ ने जनवरी 2023 से अब तक 19 शिकायतों में कुल 7,65,538/-रू. की धनराशि आवेदको को वापस कराई

वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगो के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जिले के साइबर सेल में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत अगले चरण में गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 51 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए है। उक्त खोजे गए मोबाइल फोन्स की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रूपये है। गुम मोबाइल को खोजने हेतु ऑपरेशन हेलो अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसके साथ ही सायबर सेल में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायते प्राप्त हो रहीं है। ऑनलाईन धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्य करते हुए साइबर सेल झाबुआ द्वारा वर्ष 2023 में 15 शिकायतो मे कुल राशि 4,53,028/-रु. एवं जनवरी 2024 से अब तक 04 शिकायतो पर 3,12,510/-रु. की धनराशि आवेदको को वापस कराई गई। इसके साथ ही साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए झाबुआ पुलिस द्वारा आमजनो को, स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार में जाकर जागरूक किया जा रहा है।
जैसे-जैसे तकनीक का उपयोग बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी आपके साथ साइबर फ्रॉड करने के नये-नये तरीके निकालकर आपके साथ धोखाधड़ी कर रहे है। कभी मोबाइल पर लॉटरी-बोनस का मैसेज भेजकर तो कभी सरकारी योजना के तहत फ्री सामान बांटने का लालच देकर, साइबर अपराधी इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे। हर व्यक्ति को शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस कारण पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपील की है कि ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार जारी की जा रही सायबर एडवायजरी का पालन करे। साइबर अपराध से बचने का सबसे बड़ा उपाय सतर्कता ही है।
CYBER ADVISORY :-
 टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें।
 परिचित बनकर होने वाली ठगी से रहें सावधान। किसी भी प्रकार की सहायता करने से पहले, जांच पड़ताल अवश्य करें। संयम और सावधानी से आप इस तरह के अपराध से बच सकते है। पैसा भेजने या लेने से पहले परिचित के बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य लें।
 किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
 गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
 अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
 सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
हमेशा 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
बैंकिंग App  में लॉक लगा के रखे।
अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
 ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्स आदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
 नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो।
 किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
 फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।

#सतर्क रहे #जागरूक रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM7 hours ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM7 hours ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ11 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ13 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!