Connect with us

झाबुआ

विश्व के महान संत आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज साहब को दी सर्व समाज ने श्रद्धांजलि’****** वक्ताओं ने बताया दुनिया के लिए बड़ी क्षति’

Published

on

विश्व के महान संत आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज साहब को दी सर्व समाज ने श्रद्धांजलि’
वक्ताओं ने बताया दुनिया के लिए बड़ी क्षति’
झाबुआ।
 सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा सर्व समाज के साथ मिलकर विश्व के महान संत आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को समाधि लिए जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई आयोजन 20 फरवरी को रात्रि 8.00 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित किया गया ।


इस आयोजन में शहर के सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि विद्यासागर जी महाराज साहब का जीवन अध्यात्म एवं संस्कारों की पाठशाला था । विश्व में ऐसे कम ही संत होंगे जो नियम, संयम का इतनी कड़ाई से पालन करते थे । श्री अगम जैन ने महाराज साहब के जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि जब उनका दर्शन लाभ मिला तब आत्म संतुष्टि मिली ।
इस दौरान दिगंबर जैन समाज के एडवोकेट वीरेंद्र मोदी ने कहा कि संत श्री का विश्व में कोई भी सानी नहीं है उनके जैसा दृढ़ इच्छा शक्ति वाला संत अब मिलना मुश्किल है । वीरेंद्र मोदी ने उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को उनके पूरे जीवन चित्रण से परिचित कराया ।
कल्पना ढाणी ने महाराज श्री के जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए उनका अचानक चले जाना राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया । डॉक्टर केके त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि विद्यासागर जी महाराज विश्व की धरोहर थे, उनके चले जाने से विचार क्रांति लुप्त हो जाएगी । वे जन-जन के संत थे उनके दर्शन मात्र से ही विशेष प्रकार की ऊर्जा का संचार होता था ।


आदिवासियो के सुधार में जैन संतों का विशेष महत्व’
शिवगंगा के राजाराम कटारा ने बताया कि आदिवासी समाज के उत्थान में जैन संतों का विशेष महत्व है। जब जैन संत माछलियां, पिटोल,फुलमाल एवं जूना पानी से गुजरते हैं तो उनकी आदिवासी समाज को कहीं जाने वाले बातें परिवर्तन लाती है। विद्यासागर जी महाराज के चले जाने से पूरे विश्व को विचारों की बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। पद्मश्री रमेश परमार ने इस अवसर पर कहा कि महाराजजी का चले जाना सभी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने विद्यासागर जी महाराज साहब को धरती का भगवान बताते हुए कहा कि परम पूज्य गुरुदेव सामाजिक समरसता की एक जीती जागती मिसाल थे। वे एक समाज के नहीं होकर जन जन तक विचारों की क्रांति से लोगों का जीवन परिवर्तित कर देते थे ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को जैन श्वेतांबर श्री संघ के यशवंत भंडारी, राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरू सिंह सोलंकी, माहेश्वरी समाज के अनिल कोठारी, स्वर्णकार समाज के श्री सोनी, गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, समाजसेवी अजय रामावत, ब्राह्मण समाज के लोकेश दवे, सामाजिक महासंघ महिला इकाई एवं इनरव्हील क्लब की शीतल जादौन भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिंगार, नीमा समाज के जितेंद्र शाह, अरोड़ा समाज के हार्दिक अरोड़ा, वैश्य महासम्मेलन एवं अग्रवाल सभा के निर्मल अग्रवाल सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी, उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक महासंघ से जुड़े 120 सामाजिक संगठनों, 55 समाजो, एवं 20 निर्धन बस्तियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर गुरुदेव की जय जयकार, जब तक सूरज चांद रहेगा गुरुदेव तेरा नाम रहेगा, जैसे नारों से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने बारी-बारी से आकर गुरुदेव की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मौन रखकर गुरुदेव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक महासंघ के जयंत बैरागी ने किया !
यह रहे उपस्थित’
कार्यक्रम के दौरान दिगंबर जैन समाज के निलेश शाह रमेश डोसी, सीरीज शाह, हरीशलाला शाह आम्रपाली, सुनील चैहान, अशोक शर्मा, कमलेश पटेल, वंदना व्यास, भारती राठौर, नीतू सिकरवार,पीडी रायपुरिया, रतनसिंह राठौड़, अजय सिंह पंवार, अमित जैन, नटवरसिंह राठौर , एमएस फूलपगारे ,भेरूसिंह चैहान, पद्मश्री शांति परमार, गोपी जैन, एडवोकेट अर्चना राठौर, चंचला सोनी, अनीता जाखड़, प्रफुल्ल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!