Connect with us

झाबुआ

सांसद खेल स्पर्धा वह मजबूत नींव है, जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है- सांसद गुमानसिंह डामोर । खेल भावना को और शानदार बनाने के लिए हर जगह तथा गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है- सुश्री निर्मला भूरिया । सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए- नागरसिंह चौहान । पीजी कालेज पर सांसद स्पर्धा का हुआ समापन, विजेताओं को ट्रेकसुट एवं पुरस्कार से नवाजा गया ।

Published

on

सांसद खेल स्पर्धा वह मजबूत नींव है, जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है- सांसद गुमानसिंह डामोर ।
खेल भावना को और शानदार बनाने के लिए हर जगह तथा गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है- सुश्री निर्मला भूरिया ।
सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए- नागरसिंह चौहान ।
पीजी कालेज पर सांसद स्पर्धा का हुआ समापन, विजेताओं को ट्रेकसुट एवं पुरस्कार से नवाजा गया ।


झाबुआ ।
 शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा 23 एवं 24 फरवरी  दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । खेल महोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,श्री नागरसिंह चौहान एवं श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया । झाबुआ जिले के महाविद्यालय महावीर शासकीय पेटलावद शासकीय आदर्श कॉलेज झाबुआ, शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ, शहीद चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज झाबुआ, की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रथम दिवस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय विजेता रहे एवं आदर्श महाविद्यालय उपविजेता रहा । इसी प्रकार 24 फरवरी  को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खो-खो प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें पीजी कॉलेज विजेता रहा एवं आदर्श महाविद्यालय विजेता रहा ।


समापन के अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल में क्रांति लाई है। वे खेल और खिलाड़ियों और महिलाओं की गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने संसद सदस्यों को खेल आयोजनों के लिए प्रेरित किया। यह बहुत खुशी और संतोष की बात है कि इस आयोजन में बडी संख्या में महाविद्यालयीन छात्राओ खिलाड़ियों ने भाग लिया। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रेरित होकर कबड्डी और खो-खो को भी खेल महोत्सव में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। ऐसी खेल प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारती हैं। साथ ही, खिलाड़ियों के मोरल को भी बूस्ट करती हैं। सांसद खेल स्पर्धा वह मजबूत नींव है, जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । इसी उद्देश्य को लेकर यह खेल महोत्सव किया गया है। खेल महोत्सव से प्रेरित होकर छात्राएं देश स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व करें यही हमारी आकांक्षा हे ।


केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेल स्पर्धा के आयोजनों से प्रदेश एवं अंचल में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है। खेल भावना को और शानदार बनाने के लिए हर जगह तथा गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। खिलाड़ियों को सभी संसाधन और सुविधा देने के साथ खेल की उनकी उपलब्धियों को भी प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करने में पीछे नही है ।


श्री नागरसिंह चौहान वन मंत्री ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की ओजस्विता का स्मरण कराते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के गौरव को वैश्विक मंच तक पहुंचाया था। खेल के साथ सांसद स्पर्धा में वाद्य, गायन, नृत्य, नाटक आदि विधाओं के कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किये जारहे है। इस दिशा में प्रदेश सरकार गंभीरता से इसे क्रियान्वित कर रही है।
समापन अवसर पर केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबोर, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं सांसद श्री डामोर द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रैकसूट का वितरण किया गया । साथ ही विजेता उपविजेता एवं समस्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा, डॉ राजेंद्र परमार, क्रीड़ा अधिकारी बीडी शर्मा, कोमलसिंह बरिया, ,नारू कटारा, डॉ विद्या चौहान रामगोपाल सिंह एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन जन भागीदारी समिति प्रभारी एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉक्टर गोपाल भूरिया द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में जोबट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत , झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि अर्पित कटकानी, सागरसिंह रावत एवं संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!