Connect with us

RATLAM

प्रधानमंश्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत रतलाम जिले के पौने दो सौ करोड रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया****मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ यादव 30 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि अंतरित करेंगे****कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक मार्च को लाड़ली बहनों के खातों में राशि हस्तांतरित की जायेगी सामूहिक विवाह समारोह फिजूलखर्ची रोकने का सशक्त माध्यम है तय समय पर होगा जमीन का नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन मुख्यमंत्री आष्टा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल विवाह सम्मेलन में 748 कन्याओं का विवाह एवं 179 निकाह हुये////

Published

on

प्रधानमंश्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत रतलाम जिले के पौने दो सौ करोड रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजनलोकार्पण किया

रतलाम 29 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रदेश के लगभग 17 हजार करोड रुपए के विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजनलोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा रतलाम जिले के पौने दो सौ करोड रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजनलोकार्पण किया गया।

रतलाम में स्थानीय विधायक सभागृह बरबड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआजिसमें प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप महापौर श्री प्रहलाद पटेलश्री प्रदीप उपाध्यायकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवश्री निर्मल कटारियाश्री बजरंग पुरोहितश्री मनोज शर्माश्री सुनील सारस्वतश्री मयूर पुरोहितश्री निलेश गांधीमहापौर परिषद सदस्य श्री भगतसिंह भदौरियाश्री पप्पू पुरोहितश्री धर्मेन्द्र व्यासपार्षद श्री शक्तिसिंह राठौरश्रीमती निशा सोमानीश्री परमानन्द योगीश्रीमती शबानाश्रीयोगेश पापटवालश्री रणजीत टांकश्रीमती अनिता वसावाश्री पवन सोमानीश्री राजेन्द्र चौहानश्री हेमराज वसावाश्री नन्दकिशोर पवांरश्री शेरू पठानउपायुक्त श्री विकास सोलंकीकार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यासश्री जी.के. जायसवालमहिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओ तथा राज्य में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में लागू कल्याणकारीहितग्राहीमूलक योजनाओं का जिक्र किया। सर्वांगीण विकास की बात कही। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

रतलाम शहर में लगभग 30 करोड रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रतलाम शहर में लगभग 30 करोड 30 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन वर्चुअल किया गया। सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप की पहल पर किए जाने वाले उक्त कार्यों में उंकाला रोड गणेश मंदिर से सालाखेड़ी तक 639.86 लाख की लागत से फोरलेन निर्माणमहू नीमच मार्ग बस स्टैण्ड रतलाम से महू-नीमच मार्ग बायपास तक 1689.89 लाख की लागत से फोरलेन निर्माणकायाकल्प 2.0 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 9 कस्तुरबा नगर मेन रोड से योगी विहार एवं शक्तिनगर रोड़ तक 102.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड व आरो आश्रम के पीछे 55.00 लाख की लागत से सी.सी. रोडवार्ड क्रमांक 16 में नवकार नमकीन से सागोद रोड तक 133.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड एवं पेवर ब्लॉक स्थापना कार्यवार्ड क्रमांक 22 में अमृत सागर कालोनी सरस्वती स्कूल के पास 39.88 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माणवार्ड क्रमांक 27 में अरिहंत परिसर कॉलोनी से महू रोड तक 86.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण व भोई मोहल्ला क्षेत्र में नाले पर 60.24 लाख की लागत से आरसीसी बाक्स कलवर्ट का निर्माणवार्ड क्रमांक 29 में राजस्व नगर के पीछे महू नीमच रोड तक 69.11 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माणवार्ड क्रमांक 33 में राजपूत बोर्डिंग की आंतरिक सड़को का 55.14 लाख की लागत से सी.सी. निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 41 में घांस बाजार से शिक्षा विभाग तक 187.64 लाख की लागत से सी.सी. रोडपेवर ब्लॉकआरसीसी पाईप स्थापना कार्य शामिल हैं।

जावरा विधानसभा क्षेत्र में 66 करोड रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजनलोकार्पण

विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 66 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजनलोकार्पण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से महू-नीमच रोड से इस्माईलपुरा तक मार्गजावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्गग्राम सेमलखेड़ी से पिंगराला मार्गग्राम कुशलगढ़ से आकतवासा मार्गग्राम सुजापुर से व्हाया भाटखेड़ी-तालिदाना मार्गजावरा-कालूखेड़ा मार्ग से पर्यटन स्थल रोग्यादेवी माता मगरा पहुँच मार्गग्राम मन्याखेड़ी से गोंदीधर्मसी मार्ग निर्माणपर्यटन स्थल सुजापुर पहाड़ी पर बगीचा उन्नयन व सौंदर्यीकरण कार्यकांकरवा में यात्रियों के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन एव मचून पर पुल का लोकार्पण शामिल है।

इसी तरह जावरा नगर की कालोनियों व विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो का भी शिलान्यास किया गया जिसमे  पटेल-1,पटेल-2हातिम कालोनी पिपलौदा रोडकृष्णा कालोनी पार्ट एध्यान मंदिर के पीछे कालोनी में सीसी सड़क व नाली निर्माणकाशीराम कालोनी में सीसी सड़क निर्माण के अलावा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत विभिन्न वार्डो में सी सी सड़क व नाली निर्माणकायाकल्प अभियान के अंतर्गत रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक सी सी एव रतलामी गेट से पेट्रोल पंप तक आरसीसी नाला निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि उसे जिस जनता ने विश्वास व्यक्त किया है,उसके विकास और कठिनाई के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास करे। प्रदेश की सरकार तेजी से विकास कार्यो को प्राथमिकता दे रही है। आमजन के मन मे सरकार के प्रति विश्वास बना हुआ है।

जावरा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल चन्द्रवँशी,नगर पालिका अध्यक्ष अनम यूसुफ कडपाउपाध्यक्ष सुशील कोचट्टाजनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम शाहसांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरीराजेश शर्मामुकेश बग्गड़अमित पाठकराजेन्द्र सिंहबालाराम पाटीदारबद्रीलाल शर्मामुकेश मोगराअनुविभागीय अधिकारी राधा महंतसीएमओ दुर्गा बामनियातहसीलदार संदीप इनवेसीईओ पिपलौदा पलक अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया। स्वागत उद्बोधन एसडीएम राधा महंत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जावरा व पिपलौदा जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधिपार्षदगणजनप्रतिनिधि तथा आमजन उपस्थित रहे। संचालन पंचायत समन्वयक नागेंद्र दीक्षित ने कियाआभार सीएमओ नगर पालिका दुर्गा बामनिया ने व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ यादव 30 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि अंतरित करेंगे

रतलाम 29 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 1 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहनों के बैंक खातों में माह मार्च 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार 553 लाडली बहनों के बैंक खातों में कुल 30 करोड़ 88 लाख 92 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी।

कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, जनप्रतिनिधि, लाडली बहना,  शौर्य दल की सदस्याए, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाएं उपस्थिति रहेगी।

कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

एक मार्च को लाड़ली बहनों के खातों में राशि हस्तांतरित की जायेगी

सामूहिक विवाह समारोह फिजूलखर्ची रोकने का सशक्त माध्यम है

तय समय पर होगा जमीन का नामांतरणबँटवारा और सीमांकन

मुख्यमंत्री आष्टा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल

विवाह सम्मेलन में 748 कन्याओं का विवाह एवं 179 निकाह हुये

रतलाम 29 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आष्टा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की। विवाह सम्मेलन में 748 कन्याओं का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज अनुसार संपन्न हुआ। समारोह में 179 मुस्लिम कन्याओं का निकाह भी कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर-वधु को विवाह योजना के चेक भी प्रदान किये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन फिजूलखर्ची रोकने एक अच्छा सशक्त है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीमित संख्या में परिजन के साथ उपस्थित होकर पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से अपने बेटे-बेटियों का विवाह करने से फिजूल खर्ची नहीं होती और इससे धनराशि की बचत भी होती हैजो बच्चों के भविष्य की योजनाओं के लिए उपयोग की जा सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दो दिन पहले मैंने भी अपने पुत्र का विवाह किया है। जिसमें मात्र 200 अतिथियों को ही आमंत्रित किया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संपन्न व्यक्ति अपने बच्चों की शादी में अपने और बच्चों के सपने साकार कर लेते हैं। गरीब मां-बाप के लिए यह सपना ही रह जाता और शादी के लिए जमीन बेचने से लेकर कर्ज तक लेना पड़ता है। ऐसे ही गरीब मॉ-बाप की बेटियों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज और धूमधाम से करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना चलाई जा रही है। आज निर्धन माता-पिता अपनी बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वधु को 55 हजार रूपए शासन की और से दिए जाते हैं,  जिसमें 49 हजार रूपए का चेक दिया जाता है।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास की गति तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि आज शाम बजे प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश के 17 हजार 500 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि वे प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से जुड़ें और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहा कि 28 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त की राशि ट्रांसफर की है। जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक मार्च को लाडली बहनों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबकिसानमजदूर की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को अब अपनी जमीन के क्रय विक्रय के पश्चात नामांतरण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा सरकार द्वारा नामांतरणबँटवारासीमांकन इन सबके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। अब जमीन खरीदने के साथ ही नामांतरण की व्यवस्था कर दी गई है। किसानों को नामांतरण के लिए पटवारीतहसीलदार के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अब साइबर तहसील की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है जिसके तहत नामांतरण के लिए आवेदन करते ही उनका नाम खाते में दिखने लगेगा और अब राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में हो जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है। गांवगरीब और किसानों की सरकार है। सरकार चलाने का अर्थ है जनता की सेवा करना और उनके दु:ख-दर्द को दूर करना और समस्याओं का समाधान करना है। हमारी सरकार जनता की सरकार है और जनता के मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। डॉ. यादव ने कहा कि जनता के मान-सम्मान को कोई ठेस पहुँचाएंयह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति में त्याग और सेवा करने वाले लोगों की पूजा की जाती है। हमारी संस्कृति यह सिखाती है कि प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए। सभी भारतीय हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति के कारण ही राम मंदिर का शिलान्यास और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हुआ और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से कहा कि पद पाकर जरा भी अहंकार नही आने दें और वह अपने कार्यव्यवहार एवं सादगी और सरलता के साथ लोगों की सेवा करने की जनप्रतिनिधियों से अपील की। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन में वैवाहिक-सूत्र में बंधे सभी नव-दंपतियों को संयुक्त परिवार का महत्व बताते हुए सभी को साथ लेकर चलने और पूरे परिवार को एक माला में पिरोकर रखने के लिए कहा।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों के राजस्व संबंघी लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान पूरे प्रदेश चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामूहिक विवाह समारोह स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले दूल्हों का स्वागत किया। उन्होंने दूल्हों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान दूल्हे मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते रहे।

सीहोर विधायक श्री सुदेश रायपिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादवपूर्व विधायक श्री रघूनाथ सिंह मालवीयजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ाजिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोईआष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनूगुणवानआष्टा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ाश्री रवि मालवीय एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

ममता सरकार को बर्खास्त किया जाए:- जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय संदेशखाली मे घटित अत्याचारों के खिलाफ भाजपा का राष्ट्रव्यापी धरना

Don't Miss

प्रधानमंत्री श्री मोदी विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रतलाम जिले के करोडों रुपए लागत के ढाई सौ से अधिक निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे 29 फरवरी को रतलाम सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे******जावरा विधानसभा क्षेत्र में 67 करोड रुपए से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण होगा*******नि:शुल्क कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण कार्यक्रम संपन्न*****पीसी एन्ड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत शहरी आशाओं का उन्मुखीकरण किया गया****उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 1 और 2 मार्च भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का होगा भूमि-पूजन और लोकार्पण 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश////

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM11 hours ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM11 hours ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ16 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ17 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!