Connect with us

RATLAM

चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति व्याख्यान माला के द्वितीय सोपान का गरिमामय आयोजन

Published

on

 

चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति व्याख्यान माला के द्वितीय सोपान का गरिमामय आयोजन

चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति व्याख्यान माला के द्वितीय सोपान का गरिमामय आयोजन  स्थानीय गायत्री परिवार के वरिष्ठ विनोद जायसवाल  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज की इस व्याख्यान माला में हिंदी सिनेमा साहित्य  के सशक्त हस्ताक्षर तथा राष्ट्रीय अवार्ड के साथ प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित जागरण समूह के एसोसिएट संपादक नई दिल्ली से पधारे अनंत विजय जी ॰साहित्य, समाज और सिनेमा “  विषय पर बेबाकी से अपने विचार रख उपस्थित जनमानस के दिलो दिमाग को झकझोर दिया। उन्होंने शेक्षणिक साहित्य में सनातन संस्कृति को बदनाम करने की कुत्सित चेष्टा को तथ्यो के साथ प्रस्तुत करते हुए उद्धृत किया की हमे बताया जाता है की महात्मा गांधी की हत्या एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण ने की थी, जबकि गणेश शंकर विद्यार्थी की हत्या एक उन्मादी भीड़ ने की थी, यह नही बताया जाता की उस उन्मादी भीड़ में तीन मुस्लिम युवक शामिल थे। ऐसे अनेक उदाहरण देते हुए उन्होंने रेखांकित किया की किस प्रकार तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग ने एक नए शब्द ‘ एक विशेष वर्ग ‘ की रचना की। साहित्य पर वामपंथियों के प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा की स्वाधीन भारत में भी कालिदास से अधिक मंचन चेखब का होता है। सिनेमा का उल्लेख करते हुए आपने कहा की स्वाधीनता से पूर्व मुक फिल्मों के दौर में बनने वाली फिल्मों की कहानियां यहां की सनातन संस्कृति से प्रेरित होती थी, लेकिन स्वाधीनता के बाद की फिल्मों में उनका स्थान तथाकथित समाजवादी विषयों ने ले लिया। वर्तमान वेब सीरीज पर बड़ती अश्लीलता और वेमनास्यता के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा की ऐसी सामग्री वाली वेब सीरीज को सहज मिलने वाली दर्शक संख्या के कारण ही इस प्रकार के कंटेंट की बाड़ सी आई हुई है। जिस प्रकार हमारे समाज की स्वीकार्यता के चलते वर्तमान में फिल्मों में राष्ट्रवादी विचारधारा की विषयों को प्रमुखता से लिया जा रहा है, वैसा ही कुछ हमे एकजुट होकर वेब सीरीज के साथ भी करना होगा, केवल सरकार द्वारा कुछ कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने से इसका समाधान नहीं होगा। उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा की तुलसीदास और सूरदास दोनो ही महान कालजई कवि थे किंतु अपनी निरंतरता के कारण तुलसीदास रचित रामचरित मानस एक महा आख्यान बन गया। इसी प्रकार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संकल्प से सिद्धि फिर अमृत महोत्सव, अमृत काल से लेकर २०४७ में विकसित भारत के लक्ष्य को एक निरंतरता के साथ प्राप्त करने की ओर बड़  रहे है ।

आज के व्याख्यान में नगर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक, प्राध्यापक, व्यवसायी, एडवोकेट, साहित्यकार, शिक्षक सहित ५०० से अधिक बुधीजन सम्मिलित हुए। आज की इस व्याख्यान माला का सफल संचालन युवा तरुनाई अथर्व शर्मा द्वारा किया गया।  केशव इंटरनेशनल के छात्रों द्वारा दीप मंत्र की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। पद्मश्री रमेश परमार एवं शांति परमार द्वारा अतिथि को स्वनिर्मित गुड़िया भेंट की गई।   कार्यक्रम के अंत में केशव इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् की मनमोहक प्रस्तुति दी। समिति की तरफ से संध्या कुलकर्णी ने आभार प्रकट किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ2 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ5 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!