Connect with us

RATLAM

नवरत्न सागर जी के 81 जन्म दिवस पर गोसेवको एवं समाज सेवियों का किया सम्मान । विद्यालय के छोटे बच्चों ने किया सामूहिक मंत्र जाप

Published

on

नवरत्न सागर जी के 81 जन्म दिवस पर गोसेवको एवं समाज सेवियों का किया सम्मान ।
विद्यालय के छोटे बच्चों ने किया सामूहिक मंत्र जाप


झाबुआ 
।  मानव भूषण, तप सम्राट एवं जन-जन की आस्था के केंद्र,जिन शासन के प्रभावक आचार्य श्री नवरत्न सागर जी म.सा.के 81वें अवतरण दिवस पर फुलमाल स्थित विहार धाम के श्री मधुकर बाल विद्या मंदिर में सामूहिक मंत्र जाप एवं सम्मान समारोह के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक राजेंद्र आर. भंडारी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परम पूज्य आचार्य भगवंत नवरत्न सागर जी महाराज साहब का 81 वे अवतरण दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे  बिहार धाम स्थित मधुकर बाल विद्या मंदिर एवं ग्राम के बच्चों द्वारा सामूहिक मंत्र जाप के साथ मनाया। बच्चों ने ओम मंत्र के साथ श्री नवकार महामंत्र एवं ओम् श्री गुरुवे नमः का भी करीब आधे घंटे तक सामूहिक मंत्र जाप कर आचार्य श्री को भावांजलि अर्पित की ।
जन्म दिवस समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एमएल फुलपगारे,,डॉ पुष्पेंद्र नायक ट्रस्ट के सचिव सुनील संघवी की गरिमय में उपस्थिति में सर्वप्रथम आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पमाला अर्पित की साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों ने गुरु पद की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
गोसेवको एवं समाज सेवायों का किया  किया सम्मान
इस अवसर पर कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने कहा  कि पूज्य आचार्य श्रीनवरत्न सागरजी एक महान तपस्वी साधक के साथ जीव दया एवं गौ-शालाओं को संरक्षण देने में सदा अग्रणीय रहे । आपने अपने सम्पूर्ण संयम जीवन काल में कई गोशालाओं को प्रारम्भ करने की प्रेरणा अपने अनुयायियों को दी। उनकी इसी भावनाओं का सम्मान करते हुए आपके जन्मदिन पर पिछले 12 वर्षों से अधिक समय तक श्री सद्गुरु गौशाला झाबुआ में निःशुल्क एवं निःस्वार्थ सेवा देने वाले गोसेवक रामूभाई डामोर करडावद एवं दिलीपभाई डामोर फुलमाल का सम्मान कर उनकी सेवाओ की अनुमोदना की । साथ ही अखिल सेवा समाज दल के नव मनोनीत पदाधिकारी श्रीमती शांति वसुनिया,श्रीमती चेतना चैहान श्रीमती अंजलि मोहनिया, फतेहलाल वसुनिया का भी स्वागत किया गया ।
प्रतिभाशाली बच्चों का भी किया सम्मान
इस अवसर पर अंकुरम इंटर नेशनल स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र अर्हम अर्पित संघवी एवं क्लास 2 में 97.60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले जीनांश निखिल भंडारी का भी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।
गुरु जयंती के अवसर पर निखिल भंडारी एवं आनंद अर्पित चैधरी की और से उपस्थित सभी बच्चों को मोतीचूर के लड्ड़ू एवं नमकीन की प्रभावना भी वितरित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन जयेंन्द्र वैरागी ने किया। आभार शिक्षिका श्रीमती सुनीता डावर ने माना । इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ दिताभाई डामोर, कलसिंग डामोर के साथ विद्यालय के पालकगण एवं स्कूल परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM13 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM14 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

RATLAM14 hours ago

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपी

झाबुआ20 hours ago

मदर्स डे पर स्पेशल….मेरी मां मेरे लिए रोल मॉडल ः –  ऐंजल गादीया

झाबुआ21 hours ago

झाबुआ – कुंदनपुर के ग्राम कालिया कोतेडी का मामला स्कॉर्पियो ने रोंदा , चार की मौत ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!