Connect with us

झाबुआ

झाबुआ मे महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव*** सकल श्वेतांबर श्री संघ के तत्वाधान मे प्रभु महावीर की शोभा यात्रा निकली ।*** बड़ी संख्या में पुरुष , महिला और युवा वर्ग शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए ** युवा वर्ग “त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की “और “महावीर स्वामी का मूल सिद्धांत जिओ और जिनो दो के के नारों का उद्घोष कर रहे थे ॥

Published

on

झाबुआ मे महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव***
सकल श्वेतांबर श्री संघ के तत्वाधान मे प्रभु महावीर की शोभा यात्रा निकली ।***
बड़ी संख्या में पुरुष , महिला और युवा वर्ग शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए **
युवा वर्ग “त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की “और “महावीर स्वामी का मूल सिद्धांत जिओ और जिनो दो के के नारों का उद्घोष कर रहे थे ॥
झाबुआ~~आज रविवार को झाबुआ मे श्वेतांबर मूर्ति पूजक समाज,स्थानक वासी समाज , और तेरापन्थ समाज तीनो संघों ने एक साथ आज २१ अप्रैल रविवार को मिलकर “प्रभु महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया | आज तीनों संघों के समाजजनों मे अभूतपूर्व उत्साह देखा गया | सुबह से श्री ऋषभदेव बावन ज़िनालय में प्रभु महावीर भगवान की श्यामवर्ण की प्राचीन प्रतिमा के समक्ष विशेष रूप से अर्चना वंदना की गई । भक्ताम्बर पाठ ,स्नात्र पूजन का आयोजन हुआ।इसके पश्चात प्रभु महावीर की शोभा यात्रा चाँदी के रथ में श्री ऋषभदेव बावन जीनालय से प्रारम्भ हुई |रथ में प्रभु महावीर स्वामीजी की प्रतिमा और तस्वीर लाभार्थी परिवार के सदस्य लेकर बैठे थे | प्रभु के रथ को समाज के युवा सदस्य अपने हाथों से चला रहे थे ।युवा वर्ग “जीओ और जीने दो “के और “त्रीश्लानँदन वीर की जय बोलो महावीर की “आदि नारे लगा रहे थे | जगह जगह अक्षत और श्रीफल से प्रभुजी महावीर की प्रतिमा के समक्ष गहुली की गयी । | शोभा यात्रा पुन जिनालय पहुँची । यहाँ प्रभुजी के समक्ष सुश्रावक धर्मचन्द्र मेहता , संजय मेहता , जयेश संघवी और राजेंद्र रूनवाल ने चैत्यवंदन संपन्न कराया । इसके पश्चात प्रभु महावीर स्वामीजी की आरती लाभार्थी सुभाष चंद्र कोठारी परिवार और मंगल दीपक आरती मनोहर छाजेड परिवार द्वारा की गई दोपहर में महिलाओं संगठनों द्वारा प्रभु महावीर स्वामिजी की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई गई ।सकल श्रीसंघ की और अध्यक्ष श्वेतांबर समाज मनोहर भंडारी , अध्यक्ष स्थानक समाज प्रदीप रूनवाल, अध्यक्ष तेरापंथ समाज कैलाश श्रीमाल ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया । अंत में सकल श्री संघ की और से सधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!