Connect with us

RATLAM

दिव्यांग मतदाता सम्मेलन आयोजित*****विश्व मलेरिया दिवस मलेरिया उन्मूलन की ओर बढता रतलाम******जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदान प्रतिशत की बढोतरी के लिए सामूहिक प्रयास करने हेतू निर्देशित किया

Published

on

दिव्यांग मतदाता सम्मेलन आयोजित

रतलाम 25 अप्रैल 2024कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथममुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा व सहायक स्वीप नोडल सुश्री अंकिता पंड्या  के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रतलाम में दिव्यांग मतदाता सम्मेलन का आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा प्रस्तुत की जाकर दिव्यांग मतदाताओं का स्वागत कर अनिवार्य मतदान की अपील की गई। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विकलांग मंच की प्रदेश महासचिव व जिला दिव्यांग आइकॉन कुमारी किरण पाटीदार द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मस्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं अधिकार भी है। इसका सदुपयोग करेंसभी मतदान करें। आपका मत देश की दशा और दिशा दोनों निर्धारित कर सकता है। तत्पश्चात मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई तथा दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

सामाजिक न्याय के कला पथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विकलांग मंच से लोकेश बागमारेप्रकाशबद्री कुमावतअशरफ खानरघुवीर कुमावतसामाजिक न्याय विभाग से श्रीमती किरण चाहनदेदिलीप सिसोदियाजिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से रवि जैनआकाश पथरोड़कैलाश पटेलविकास श्रीवासपदमहिला बाल विकास से श्रीमती अंतिम बाला खराड़ीपर्यवेक्षक श्रीमती वंदना डोडियाश्रीमती प्रेमलता बोरासीश्रीमती लता देवगिरिकरश्रीमती भारती देशमुखश्रीमती हंसा नागर श्रीमती चंचला वोहराश्रीमती विक्टोरिया डेनियल्सश्रीमती ममता प्रजापतश्रीमती पुष्पा कटारियासुश्री वर्षा मकवानाश्रीमती सुचित्रा मकवानासुश्री प्रिया रावश्रीमती सपना निनामाश्रीमती मनवर भाटीश्रीमती रजनी बरेलियाश्रीमती सुमित्रा मकवाना आदि उपस्थित रहे।

विश्व मलेरिया दिवस

मलेरिया उन्मूलन की ओर बढता रतलाम

रतलाम 25 अप्रैल 2024विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य एवं मलेरिया विभाग द्वारा विरियाखेडी ट्रेनिंग सेन्टर में थीम Acceleration the fight against malaria for a more equtable world अन्तर्गत मनाया गया। थीम का तात्पर्य विश्व में मलेरिया के खिलाफ लडाई में तेजी लाना है। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंआशा कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक जनजागरुकता रैली एवं कार्यशालाओं का आयोजन रतलाम शहर एवं विकासखण्ड स्तर पर किया गया।

सांकेतिक रैली का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापतिमुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. संध्या बेलसरेसहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वरा किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र पालीवालश्री प्रवीण गामडश्री संदीप विजयवर्गीयश्री सुनील दुबेश्री विकास पटेल एलडीसीएमआईएस एवं शहरी आशा कार्यकर्ता और एण्टी लार्वा टीममलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आमजन को मलेरिया बीमारी के प्रति जागरुक रहने एवं समय पर जांचउपचार तथा बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिले में कुल लाख 43 हजार 300 वितरित की गई कीटनाशी दवाईयुक्त मच्छरदानियों के उपयोग किए जाने हेतु अपील की गई। कार्यशाला के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया से बचाव एवं जनजागरुकता संबंधी शपथ भी दिलाई गई।

जिले के विकासखण्ड से ग्राम स्तर तक विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंआशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में भ्रमण कर बुखार रोगियों की जांच करनामच्छरदानी का उपयोग करनेनारे लेखन कार्य और लोगों को मलेरिया के प्रति आई.ई.सी के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. जी.आर. गौड द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर उपस्थित नागरिकों को मलेरिया बीमारी के प्रति जागरुरहने एवं समय पर जांच व उपचार संबंधी जानकारी दी गई। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदान प्रतिशत की बढोतरी के लिए सामूहिक प्रयास करने हेतू निर्देशित किया

रतलाम 25 अप्रैल 2024जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदान प्रतिशत की बढोतरी के लिए विशेष प्रयास करते हुए नवाचार गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम स्तर पर बूथ अवेरनेस ग्रुपएवं आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहसंगठनों को सामूहिक प्रयास करने हेतू निर्देशित किया गया है। यह दल मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विशेष प्रयास कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का कृत-संकल्प/शपथ लेकर स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी से निर्भीकता और निडरता के साथ मतदान करने हेतू पंजीयन करने का कार्य भी करेगा। उक्त बूथ अवेरनेस ग्रुप एवं स्व-सहायता समूहसंगठन मतदाता सूची से 50-50 मतदाताओं के नाम से व्यक्तिगत संम्पर्क कर मतदान का संकल्पशपथ को प्रेरणा पंजी में पंजीकृत करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले की आम जनता एवं मतदाताओं से अपील की है कि वे भी ग्रामबूथ के सभी मतदाओं से कम से कम एक बार सम्पर्क कर गलीमोहल्लाकॉलोनीचौक-चौराहामकानदुकानसार्वजनिक स्थलों में मतदान की संकल्प तथा शपथ करवाते हुए फोटो एवं विडियों को मतदान प्रेरणा पंजी में दर्ज करने हेतु स्वयं सहायता समूह की सदस्यआंगनवाड़ी कार्यकर्तासहायिकाआशा कार्यकर्तासचिवरोजगार सहायक और बूथ अवेरनेस ग्रुप के सदस्यों से संम्पर्क कर सकते है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 minutes ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ29 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!