Connect with us

RATLAM

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

Published

on

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया

रतलाम 27 अप्रैल 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपतकेन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर तथा पुलिस प्रेक्षक सुश्री एम. विजयलक्ष्मी द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए जिला एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई आदि उपस्थित थे।

एमसीएमसी कक्ष निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों द्वारा कक्ष में संपादित की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के बारे में अवगत हुए। प्रेक्षकों द्वारा मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। गंभीरता से मीडिया मॉनिटरिंगपेड न्यूज मॉनिटरिंग की ताकिद की गई। प्रेक्षकों द्वारा कक्ष में संधारित किए जा रहे रजिस्टर भी देखे गएन्यूज़ क्लिपिंग का अवलोकन भी किया गया।

स्ट्रांग रूम मतगणना परिसर का निरीक्षण

शनिवार को सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपत द्वारा रतलाम में स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना परिसर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने निरीक्षण के दौरान विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष का जायजा लिया। संपूर्ण परिसर का भ्रमण करके आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए

प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई

रतलाम 27 अप्रैल 2024प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को जिले से जो रिपोर्ट जाती है वह त्रुटिरहित होउसमें कोई ढिलाई नहीं बऱती जाएसमय पर रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाए। उक्त निर्देश प्रेक्षकगणों द्वारा शनिवार को आयोजित बैठकों में दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः तथा शाम को आयोजित बैठकों से केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री अबूबक्र सिद्धिक तथा सुश्री ज्योति यादव आनलाईन जुडे थेसामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपतकेन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायरपुलिस प्रेक्षक सुश्री एम. विजय लक्ष्मीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ासीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवउप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोईअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखाजिले के सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षकगण श्री अबूबक्र सिद्धिक तथा सुश्री ज्योति यादव तथा श्री वी. संपत जिले में चुनावी तैयारी तथा जिले के परिदृश्य से अवगत हुए। प्रेक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री बाथम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा तथ्यवार जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक श्री संपत जिले में मतदान केन्द्रों की संख्याक्रिटिकल मतदान केंद्रसंवेदनशील मतदान क्षेत्रमतदाता संख्यापुलिस अधिकारियोंजवानों की संख्यासेक्टर अधिकारी नियुक्तिएनफोर्समेंट एजेंसियों के कार्य आदि से अवगत हुए। चुनावी खर्च पर निगरानी रखने वाली विभिन्न मॉनिटरिंग एजेंसियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में जिले की तैयारी से अवगत हुए।

इसी प्रकार केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर बैठक में अभ्यर्थियों तथा उनसे संबंधित व्यक्तियों के खर्चे पर निगरानी के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई तथा प्रगति से अवगत हुए। आयोग के दिशा निर्देशों से संबंधित नोडल अधिकारियों को अवगत कराया। एफएसटी तथा एसएसटी को निर्देशित किया कि नाके नहीं छोड़ेनाके पर लगातार तैनाती रहेडेली रिपोर्टिंग करते रहें। वेबकास्टिंग से नाकों पर नजर रखी जाए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकों में संदेहास्पद लेनदेन के अलावा पेटीएम तथा अन्य मोबाइल ऐप द्वारा किए जाने वाले मनी ट्रांसफर पर भी नजर रखी जाए। जिला आबकारी अधिकारी को शराब की अवैध रूप से आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देशित किया। जिले की सीमाओं पर शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लगने वाले वाहनों को चेक किया जाएबसें भी चेक की जाए। जिला व्यय निगरानी समिति को निर्देशित किया कि शैडो रजिस्टर प्रॉपर रूप से मेंटेन करेंवीडियोग्राफी तथा वाहनों के इस्तेमाल पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

रतलाम 27 अप्रैल 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदान दलों का द्वितीय रेड माइजेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्र सिद्धिक तथा सुश्री ज्योति यादव आनलाईन जुडे थ्ो। व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायरपुलिस प्रेक्षक श्रीमती एम विजयलक्ष्मीजिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई. जिला एनआईसी अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे। इस दौरान जिला एनआईसी अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान द्वारा कंप्यूटर पर रेंडमाइजेशन के संबंध में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया।

माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

रतलाम 27 अप्रैल 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्व्स का एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण स्थानीय स्कूल में संपन्न हुआ। शनिवार का आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री सुरेश कटारियाश्री रियाज मंसूरीश्री सौरभ ई. लाल द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए गंभीरता से प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्राचार्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय डा. वाय.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण में लगभग 400 माइक्रो आब्जर्वर द्वारा हिस्सा लिया गया। माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि वे निर्वाचन के दौरान किस प्रकार संवेदनशील तथा क्रिटिकल मतदान क्षेत्र में अपने कर्तव्य को अंजाम देंगेउनको किस प्रकार की सावधानियां बरतना होगी। माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका निर्वाचन कार्य में अत्यन्त महत्वपूर्ण हैवे गंभीरता से अपने कर्तव्य का निर्वाह करें।

प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

रतलाम 27 अप्रैल 2024भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपतव्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर तथा पुलिस प्रेक्षक सुश्री एम. विजय लक्ष्मी द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए सिविजिल ऐप तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों द्वारा सिविजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों तथा उनके निराकरण की जानकारी प्राप्त की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया तथा वेबकास्टिंग द्वारा जिले के एसएसटी चेक पोस्ट की निगरानी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कीकार्यरत कर्मचारियों से चर्चा की।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त

रतलाम 27 अप्रैल 2024कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है।

इसी क्रम में 26 अप्रैल को वृत्त प्रभारी परगनावंदना अग्रवाल द्वारा रतलाम के ग्राम पलदुना में बबलू पिता गोपाल जैसवाल के कब्जे से 14 मसाला पाव, 2 प्लेन देशी मदिरा पाव तथा 13 बीयर केन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। उक्त जप्त मदिरा  का अनुमानित मूल्य 3490 है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक बन सिंह अहरेभावना खोड़े  की सक्रिय भूमिका रही।

 

जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल

रतलाम 27 अप्रैल 2024जिला चिकित्सालय के उन्नयन एवं गुणात्मक सेवा प्रदायगी हेतु सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर द्वारा लगातार 10 महीनों से ठोस सुधारात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया निरंतर जारी है। डॉ. सागर ने पदभार ग्रहण करने के 2 महीने के अंदर ही राष्ट्रीय स्तर का मानक एनक्यूऐएस“ का निरीक्षण करवाया उसमें 88 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में जिला चिकित्सालय रतलाम का गौरव बढ़ाया।

इसी प्रकार नवजात एवं बच्चों की सेवाओं की  गुणवत्ता परखने के लिए राष्ट्रीय स्तर का मानक मुस्कान कार्यक्रम “ कार्यक्रम निरीक्षण करवाया और मुस्कान में भी 88 प्रतिशत प्राप्त कर देश के मानक स्तर में बाल चिकित्सालय यूनिट की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। इसके बाद जिला चिकित्सालय की सेवाएं बढ़ाने के लिए एमबीबीएस के बाद चिकित्सकों के पीजी डिप्लोमा करने के लिए डीएनबीई कोर्स के लिए प्रयास किया गया उसमें भी सफलता हासिल कर 6 सीट डीएनबीई“ की स्वीकृत करवाई है। निश्चित तौर पर यह किसी भी जिला चिकित्सालय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

इसी क्रम में गर्मी के मौसम को देखते हुए आगजनी की अप्रिय घटना से बचने के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सागर ने उपस्थित रहकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकोंस्टाफ नर्सोसफाई कर्मचारीवार्ड बॉय एवं विभिन्न स्टाफ के समक्ष सबको आगजनी के समय किस प्रकार फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाए,की ट्रेनिंग दी गई। डॉ. सागर ने बताया कि अक्सर आगजनी के समय फायर फायर एक्सटिंग्विशर तो होते हैं परंतु उनको ऑपरेट करना नहीं आताइसलिए यह मॉकड्रिल करके अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी को प्रत्यक्ष में ट्रेनिंग देकर बताया गया कि फायर एक्सटुइंशर किस प्रकार खोला जाता है तथा खोलने के बाद किस प्रकार उसका उपयोग किया जाता हैबताया गया।  

अस्पताल प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं के सुधार हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्य आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य र्शली की मॉक ड्रिल कराई गई। अधिकारीकर्मचारियों के सेक्शन में खुले तारों एवं स्पार्किंग वाले स्विचोंप्लग आदि को बदलवा दिया गया है। साफ सफाई के संबंध में कर्मचारियों को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में कार्य आधारित प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार पूरे अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने संबंधी कार्यवाही की गई। एमसीएच अस्पताल में गर्भवती माताओं और प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में गुणात्मक सेवा प्रदायगी हेतु निर्देशित किया गया। एमरजेंसी सेवाओं के दौरान डयुटी रोस्टर का पालन करने एवं इस संबंध में निरीक्षण कर 24 गुणा 7 सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

गर्मी के मौसम के मददेनजर लू एवं तापाघात से पीडित रोगियों के लिए समस्त आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकों की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को परेशानी ना हों। जिला चिकित्सालय के भर्ती वार्डों में मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं चिकित्सा सेवाऐं संवेदनशीलतापूर्वक दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अस्पताल प्रबंधन के संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबंधित प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त कर व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण हेतु निर्देश दिए गए। बैठक एवं मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. महेश मौर्यडॉ. चौहानडॉ. रजत दुबेडॉ. अंकिता सोनीनर्सिग ऑफिसर्स एवं अन्य अधिकारीकर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 minutes ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ29 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!