Connect with us

झाबुआ

समाजसेवी नीरजसिंह राठौर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

Published

on

झाबुआ। समाज सेवा की लगन व्यक्ति को सतह से शिखर की ओर किस तरह ले जाती है। अंचल में इसका सर्वोत्तम उदाहरण बनकर सामने आए है , समाज सेवा के अनेक स्वरूपो में पारंगत समाजसेवी श्री नीरजसिंह राठौर। क्षैत्र विशेष के दीर्घ अध्ययन के बाद विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि पाई जाती है लेकिन उच्च शैक्षणिक संस्थान समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को स्वयं डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित करते है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग से संबद्ध ” ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी ” द्वारा झाबुआ क्षैत्र के समाजसेवी श्री नीरजसिंह राठौर को जिले में सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, धर्म जागरण, जन जागरूकता एवं खेलो को लेकर किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक योगदान को देखते हुए उन्हें ” डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क ” के तहत डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा पालघर ( मुंबई ) में आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में ग्लोबल नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भारत के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण मिश्रा द्वारा श्री नीरज सिंह राठौर को विशेष गाउन पहनाकर डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। इस पूरे आयोजन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय सदस्य श्री अशोक बलसारा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर झाबुआ के परंपरागत भगोरिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। जिसे देशभर से आए प्रतिनिधियों ने काफी सराहा। इस समारोह में देश भर के चुनिंदा 21 शिक्षाविद , समाजसेवी , अर्थशास्त्री , चिकित्सक , इंजीनियर एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट जनों को अलंकृत किया गया। गौरतलब है कि ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी इस समय नाइजीरिया , फिलिपींस एवं भारत जैसे प्रमुख देशों में अपना कार्य कर रही है।

इस अवसर पर नाथ संप्रदाय के योगी श्री विजेंद्र नाथ, डॉक्टर स्वामी श्री परमहंस गिरी जी निरंजनी पंचायती अखाड़ा, डॉक्टर स्वामी देवस्वरूप आनंद स्वामी जी संस्थापक उज्जवल भारत अभियान, भगवतआचार्य व्यास श्री दयाशंकर दुबे सांदीपनि आश्रम, महंत श्री उमेश गिरी मुख्य पुजारी मार्कण्डेय महादेव वाराणसी, श्री गोपाल कृष्ण अध्यक्ष ग्लोबल नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भारत, गादीपति महंत श्री संतोष मिश्रा ,गादीपति श्री संतोष गहलोत, मा. श्री दयाराम मिश्रा राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग, श्रीमती शांति देवी मिश्रा संस्थापिका एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर रविंद्र मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

सामाजिक महासंघ झाबुआ के जिला अध्यक्ष श्री नीरज सिंह राठौर को ” डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क ” की उपाधि से अलंकृत किए जाने पर उद्योगपति बृजेंद्र चुन्नू शर्मा, गोपाल नीमा , मितेश गादीया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोड़ा , सामाजिक महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना, राधेश्याम परमार, अमित जैन, डा संतोष प्रधान, विनोद जायसवाल, शरद चंद शास्त्री , जयंत बैरागी , कुलदीप सिंह पवार , कमलेश पटेल , हरीश लाला शाह आम्रपाली , राजेश शाह , हार्दिक अरोड़ा , नटवर सिंह राठौड़ , शैलेंद्र सिंह राठौड़ , दिलीप कुशवाहा, प्रमोद सोनी, राघवेंद्र सिसोदिया , बहादुर सिंह भाटी , अजय सिंह पवार , अजय रामावत , अब्दुल रहीम, अब्बू , रेहान शेख , मोहम्मद निसार खान पठान, अरुण भावसार , नाथू लाल पाटीदार , गजेंद्र सिंह चंद्रावत , एमएस खुराना, के के त्रिवेदी,वीरेंद्र मोदी , गणेश उपाध्याय , अंबरीष भावसार, दिनेश रूनवाल , शैलेंद्र चौरे , प्रमोद सिसोदिया , शीतल सिंह जादौन , कुंता सोनी , चंचला सोनी, रितु सोडाणी, भारती सोनी,भावना सेन, अनीता जाखड़, हरी प्रिया निगम शीलू बाबेल , रुक्मणी वर्मा नलिनी बैरागी ,अलका शास्त्री , मोहिनी पालीवाल ,भारती शर्मा सहित बड़ी संख्या में अंचलवासियों ने बधाईयां प्रेषित की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!