Connect with us

झाबुआ

युवाओं को खेलो के प्रति रूचि बढाना व खेलों से जोड़ने का उद्देश्य है खेल महोत्सव :- पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए , ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” एवं “झाबुआ खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूकता लाना , खेलों से जोड़ने व खेल प्रतिभा प्रदर्शन करना ।यह आयोजन  21 मई से 06 जून तक प्रतियोगिता की तैयारी हेतु थाने स्तर पर अभ्यास कराया जायेगा। दिनांक 06 जून से 15 जून तक थाना स्तर पर प्रतियोगिता का प्रथम चरण होगा।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्थानीय पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड पर सोमवार शाम 5:00 बजे हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना व पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल थे । अतिथि के तौर पर  एडीएम एस.एस.मुजाल्दे , एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा , जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान , आरटीओ कृतिका मोहटा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे उपस्थित थे । सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्बारा सभी अतिथियों का स्वागत स्पोर्ट्स कैप पहनाकर किया गया । पुलिस कप्तान द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर या झाबुआ खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारना , खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना , खेल प्रतिभा प्रदर्शन के साथ ही जागरुक करना  । कलेक्टर नेहा मीना ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपना कैरियर बना सकते हैं पर शर्त है कि वह उस खेल को लग्न व मेहनत के साथ-साथ एकाग्रता के साथ खेले ।  सभी को खेल की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। खेल प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में कोई भी महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है, खेल प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क है। प्रतियोगिता की तैयारी हेतु 21 मई से 06 जून 2024 तक थाने स्तर पर अभ्यास कराया जायेगा। थाना स्तर पर प्रतियोगिता का प्रथम चरण 06 जून से 15 जून तक होगा। साथ ही “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में आए नवीन पुलिस वज्र वाहन की पूजा की गई। इस कार्यक्रम में एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद  सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!