Connect with us

RATLAM

जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहें मौसम पूर्वानुमान के लिए मौसम एप डाऊनलोड करें बाढ़ आपदा प्रबंधन की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

जलमग्न होने वाली पुल, पुलियों पर सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएं : संभागायुक्त श्री गुप्ता

अपस्ट्रीम में होने वाली वर्षा और उसके प्रभाव की सतत निगरानी करें

जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहें

मौसम पूर्वानुमान के लिए मौसम एप डाऊनलोड करें

बाढ़ आपदा प्रबंधन की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

रतलाम 19 जून 2024/ उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में संभाग के सभी जिलों में बाढ़ आपदा नियंत्रण के संबंध में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलों में स्थापित जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम 24 घंटे राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहे। कंट्रोल रूम में ऐसे अधिकारी कर्मचारी की ही ड्यूटी लगाई जाए जो बाढ़ आपदा के संबंध में भली-भांति परिचित हो और जानकारी का त्वरित आदान-प्रदान कर सके। कंट्रोल रूम का नंबर बंद पाए जाने जैसी स्थितियां भी निर्मित ना हो।

राज्य स्तरीय कमांड एंड कंट्रोल रूम और वल्लभ भवन में स्थापित स्थापित सिचुएशन रूम से सतत संपर्क में रहे। वहां से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाए। सभी जिले अपने क्षेत्र में होने वाली वर्षा की सटीक और प्रमाणित जानकारी एकत्रित करें। वर्षा की 7 दिन के पूर्व अनुमान के लिए बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी मौसम एप अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में डाऊनलोड करें।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि ऐसे पुल पुलिया जिनमें भारी वर्षा के दौरान जलमग्न होने की स्थिति निर्मित होती है उनका चिन्हांकन कराएं। पुल पुलिया से संबंधित निर्माण विभाग अपने अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जलमग्न होने की आशंका दिखाई देने पर तत्काल उन पुल पोलियों को बंद कराएं। सुनिश्चित करें कि पुल के दोनों ओर रेडियम युक्त सूचक लगाएं ताकि लोगों को पुल की दूरी और चौड़ाई का अनुमान रहें। साथ ही पुल के दोनों छोर पर उसकी लंबाई चौड़ाई सहित आवश्यक चेतावनी सूचक बोर्ड भी लगाएं।

जलमग्न होने वाली सभी पुल पुलियों की जानकारी जिला कलेक्टर अपने क्षेत्र के आरटीओ को भेजें। आरटीओ द्वारा सुनिश्चित किया जाएं कि सभी बस संचालकों और यूनियन के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट निर्देशित करें कि पुल पुलिया जलमग्न होने के दौरान बस निकलाने का प्रयास न करें। इस निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए। वर्षा संबंधी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का भी प्रभावी उपयोग किया जाए।

         सभी जिलों के बाढ़ आपदा प्रबंधन संबंधी अधिकारी अपस्ट्रीम में होने वाली वर्षा और उसके प्रभाव की सतत मॉनिटरिंग करें और नियमित इसकी जानकारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ साझा की जाएं। राजस्व विभाग के नियमानुसार नगरीय क्षेत्रों में लो लाइन एरिया में निर्मित अनाधिकृत बस्तियों को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

         बाढ़ आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रीय सहभागिता की जाए। सुरक्षा उपकरणों का बेहतर रखरखाव और मेंटेनेंस किया जाए। जल संसाधन विभाग के अधिकारी नदियों और गेट संचालित परियोजनाओं में वाटर लेवल की सतत मॉनिटरिंग करें। वर्षा के दौरान आरबीसी 6 (4) के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए।

         संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि एमपीईबी द्वारा वर्षा के दौरान विशेषकर राहत पुनर्वास केंद्रों पर बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर तत्काल उन्हें बदले जा सकें। स्नान पर्वों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। इस दौरान बांधो से रेगुलेट कर पानी छोड़ा जाएं। मार्गो पर गोवंश होने के कारण पर सड़क दुर्घटना की स्थिति ना बने। निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए। साथ ही गोवंश के पालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें।

         संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए की देवास कलेक्टर तवा और बरगी बांध से छोड़े जाने वाले पानी की सतत मॉनिटरिंग करें। साथ ही नर्मदा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी सतत संपर्क में रहें। इसी प्रकार नीमच जिले में रामपुर स्थित बंड पर विशेष निगरानी रखी जाएं।बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए मंदसौर जिला द्वारा विशेष सतर्कता बरती जाए।

         पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि बाढ़ आपदा प्रबंधन तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस विभाग का बल त्वरित रेस्पॉन्स करें। सभी जिलों में कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। सभी गेट संचालित परियोजनाओं  में वाटर डिस्चार्ज की जानकारी समय पर कंट्रोल रूम से साझा की जाएं। जलमग्न होने वाली सभी पुल पुलियों पर आवश्यक चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाए। साथ ही वहां सुरक्षा के भी आवश्यक उपाय किए जाए।एसडीईआरएफ/होमगार्ड का बल संबंधित विभागों के साथ मॉकड्रिल कर लें। संभाग के सभी जिले जहां जहां बांध आदि जल संरचनाओं का निर्माण प्रगतिरत है वहां विजिट कर देखें। किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थित न बने।

इस दौरान कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम ने रतलाम जिले में बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में की गई तैयारी से संभाग आयुक्त को अवगत कराया श्री बाथमने बताया कि रतलाम जिले में बाढ़ आपदा प्रबंधन के प्रत्येक बिंदु से संबंधित पुख्ता तैयारी की गई है

   बैठक में सभी जिलों के जिला कलेक्टरजल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीनउज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा उपायुक्त उज्जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। संभाग में अन्य जिलों के कलेक्टर,एसपी व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ29 seconds ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ2 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ7 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ9 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

जोबट13 hours ago

जोबट – एसडीएम अर्थ जैन ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!