Connect with us

झाबुआ

नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवेध व्यापार के विरुद्ध “ विशेष जागरूकता अभियान 15 जून से 30 जून २०२४

Published

on

नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवेध व्यापार के विरुद्ध  विशेष जागरूकता अभियान 15 जून से 30 जून २०२४

JHABUA / दिनांक 26 जून २०२४ को अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवेध व्यापार के विरुद्ध  विशेष जागरूकता अभियान 15 जून से 30 जून २०२४ तक एक विशेष अभियान चलाकर नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देश जिला कलेक्टर नेहा मीना एवं जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर द्वारा दिया गए थे , जिसके परिपालन में आज दिनांक 30 जून 2024 को विकासखंड रामा के सेक्टर आंबा पीथनपुर के ग्राम धमोई के बड़े तालाब के पास हनुमान मंदिर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक तेजसिंह देव, नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति एवं परिषद की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत CMCLDP विकासखंड रामा के परामर्शदाता करणसिंह परमार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


जिसके तहत ग्रामवासी एवं बच्चों को संस्था प्रमुख एवं करणसिंह परमार के द्वारा नशे जिसे की बीडी, तम्बाकू, सिगरेट, शराब, और अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले विभिन्न दुष्परिणामो के बारे में प्रतिभागियों को बताया गया तथा इसके उपयोग से होने वाले होने वाली बीमारियां एवं नुकसान के बारे में समझाया गया । प्रतिभागियों को नशा ना करने एवं अपने ग्राम तथा आसपास के सभी लोगो में नशे के प्रति जागरूकता लाने एवं समझाने के लिए प्रेरित किया,  इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने की शपथ भी ली।
     

नशा मुक्ति कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मंदिर के आसपास खाली जमीन पर पोधारोपन करने हेतु कार्ययोजना का निर्माण भी प्रतिभागियों द्वारा किया गया ।
नशामुक्ति कार्यक्रम में सोहन भूरिया, अर्जुन खराड़ी, भारत मेडा , हेमेन्द्र अग्रवाल, रवि खराडी, विजय मेडा, दीवान डामोर, कलमसिंह बिलवाल आदि उपस्थित रहे । आभार नवांकुर संस्था से कार्यक्रम समन्वयक भरत बामनिया, एवं कार्यक्रम का संचालन मेंटर करणसिंह परमार द्वारा किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!