झाबुआ

मध्यप्रदेश मे झाबुआ जिला मतदान प्रतिशत बढाने मे प्रथम स्थान पर

Published

on

जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ आशीष सक्सेना के विशेष प्रयासों से और सफल कि्यावन से झाबुआ जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रथम स्थान पर रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सक्सेना द्वारा स्वयं गांव-गांव फलिये फलिये जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया व मतदान के महत्व को बताया | इसके अलावा जिले की संपूर्ण टीम को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया |साथ ही जिले से बाहर काम पर गए मतदाताओ को भी मतदान करने के लिए मतदान दिवस पर व्यवस्था कर जिले में पुन: बुलाकर मतदान करवाया | जिला निर्वाचन अधिकारी की इस कार्य प्रणाली से मतदाता जागरूक भी हुए और बाहर से भी आकर मतदाताओं ने मतदान किया , जिसका नतीजा यह रहा जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रथम पायदान पर रहा | इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत 7.38% बढ़ा|
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु झाबुआ जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश मे मतदान प्रतिशत बढाने हेतु प्रथम स्थान पर रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री विकास नरवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना एवं झाबुआ की सोशल मीडिया एवं स्वीप गतिविधि के लिये नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा है कि यह टीम के नेतृत्व और मजबूत योजना बनाकर काम करने के कारण ही हासिल किया गया है। जिले मे स्वीप द्वारा वास्तव मे लगन से काम किया गया है। उन्होने कहा है कि मेरे द्वारा निजी तौर पर स्वीप के कार्यान्वयन मे झाबुआ जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप मे घोषित करने के लिये सीईओ श्री कांताराव साहब को कहा गया है। जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने के लिये कहा गया है। जिले मे विधानसभा निर्वाचन 2003 मे 58 प्रतिषत, विधानसभा निर्वाचन 2008 मे 64 प्रतिषत एवं विधानसभा निर्वाचन 2013 मे 69.04 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदाताओ ने मतदान किया था। इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान प्रतिशत 7.38 बढा है एवं आधार प्रतिशत 10.69 तक बढा है। इस बार 76.42 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी निभाई।
विधानसभा निर्वाचन मे निष्पक्ष, निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर एवं इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने निर्वाचन कार्य में जुडी समस्त टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

Click to comment

Trending