झाबुआ

महिला से मारपीट करने वालो को सश्रम कारवास की सजा‘‘

Published

on

न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने अपराधिक प्रकरण मे महिला के साथ गाली गलाैच करने तथा मारपीट करने पर आराेपिताे
काे सश्रम कारावास की सजा सुनाई |

जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाल सी अलावा ने बताया कि घटना दिनांक को फरियादी खुमान ग्राम पारेवा ,अमलवानी शादी मे गया था। घर पर उसकी पत्नी थावारीबाई व लडकी नारंगी की लडकी आशा उम्र 5 से 6 वर्ष घर पर थी। रात्रि करीब 1 बजे पडोस मे रहने वाली महिला का फोन आया की तुम्हारी औरत को किसी ने मारा है तुम घर आ जाओ तो वह तथा संजु मोटरसाईकल से साथ घर आये व देखा कि उसकी पत्नी आंगन मे बेहोश पडी थी उसके मुह एवं कान से खून बह रहा था। फिर थावरीबाई को वह पप्पू व हकरिया आदि लोगो के साथ थाना कालीदेवी लाया गया व थाना पर सूचना दी तथा अस्पताल लेकर गये जहा झाबुआ रेफर किया गया। थावरीबाई को होश आने पर उसने अपने पति खुमान को बताया कि रात मे बाबु व बिजीया आये व मा बहन की नंगी नगी गालिया देने लगे तथा बाबु ने पत्थर मारा जो उसे दाहिने कान के पास लगा व बिजीया ने पत्थर मारा जो उसे होठ पर लगा। आरोपीगण ने मारने की धमकी दी फिर वह बेहोष हो गयी थी। थाना कालीदेवी मे धारा 325/34, 451 भादसं अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मे पेश किया गया।
सजाः- आरोपीगण बाबु पिता मानसिंह मेडा एवं बीजीया पिता रावजी मेडा को धारा 325/34 भादसं 01-01 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रू अर्थदण्ड एवं धारा 451 भादसं अंतर्गत 06़-06 माह सश्रम कारावास एवं 500-500 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री महेन्द्र सिंह मुजाल्दे,एडीपीओ द्वारा की गई |

Click to comment

Trending