शहर में दिन-ब-दिन यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बजाय बिगड़ती जा रही है किसी भी तरह की कार्रवाई के अभाव में चार पहिया वाहन चालकों द्वारा वाहनों को कहीं पर भी पार्क कर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण रहवासी क्षेत्रों के साथ साथ बाजारों में खड़े वाहनों से कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और इस जाम के कारण कई बार विवाद भी होते हैं समस्याओं का स्थाई हल नहीं होने के कारण आमजन परेशान हैं …….आज ऐसा ही एक नजारा बस स्टैंड से लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय वाले रोड पर देखा, जहां बस स्टैंड से नगर पालिका कार्यालय की ओर भंगार व्यापारी ने जिसने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है उसके साथ एक चार पहिया वाहन को रोड पर खड़ा कर कर दिया है दूसरी ओर हॉकर्स जोन मे सब्जी लगाने की बजाय कुछ सब्जी व्यापारी रोड पर ही सब्जी की दुकान लगाकर बैठे हैं इसके अलावा इस रोड पर एक अन्य आयशर वाहन रोड पर खड़ा है इसके अलावा इस क्षेत्र में एक अस्थाई जीप स्टैंड भी बन गया है धीरे धीरे छोटा सा क्षेत्र पार्किंग जोन के रूप में तब्दील होता नजर आ रहा है सबसे बड़ी दिक्कत जब होती है जब इस क्षेत्र के निजी संस्था की स्कूल की छुट्टी होती है तब बाजार में रहने वाले विद्यार्थी पैदल इस रोड से गुजरते हैं तो कई बार जाम व वाहन के तितर-बितर होने से बच्चों के साथ दुर्घटना का भय भी बना हुआ है लेकिन यातायात विभाग के साथ साथ प्रशासन भी आंखें मूंद कर बैठा है क्या इस छोटे से क्षेत्र को इन गाड़ियों से मुक्त किया जा सकेगा या यूं ही दिनभर जाम लगते रहेंगे और विवाद होते रहेंगे |