मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगायें
झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मंत्रालय में गृह विभाग की बैठक में निर्देश दिये कि मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगायी जाये। युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश दिये। इसी के साथ सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर भी सख्ती से लगाम लगाने हेतु निर्देष दिये। नागरिक भयमुक्त होकर रहें, यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री यह भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टोलरेंस रखें |
शहर में खुलेआम जुआ सट्टे की पर्ची लेते दिखाई देंगे
एक तरफ मुख्य मंत्री कमलनाथ के दिए गए निर्देश कि किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैरकानूनी गतिविधि के प्रति जीरो टोलरेंस रखें वहीं दूसरी और शहर के जागरूक आम जनता मे यह चर्चा जोरों पर है कि यदि हम झाबुआ मुख्यालय की ही बात करें तो थाना कोतवाली से मात्र 300 मीटर की दूरी पर ही जुआ खेलते और सट्टे की पर्ची लेते आपको आसानी से नजर आ जाएंगे |इसके साथ ही शहर के बस स्टैंड, लक्ष्मीबाई मार्ग ,बसंत कॉलोनी ,राजवाड़ा आदि अनेक स्थान है जहां पर सट्टा पर्ची ली जा रही है जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को भी है कई वर्षों से ऐसे खुलेआम इन क्षेत्रों में जुआ और सट्टे का खेल खेल रहे हैं यह भी चर्चा है कि झाबुआ कोतवाली पुलिस को इनकी जानकारी होते हुए भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है समझ से परे है |इसके अलावा शहर में अनेक स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रहा है छोटे-मोटे व्यापारियों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है |कहीं ना कहीं पुलिस की लचीला कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि इस तरह के अवैध कारोबार जिला मुख्यालय पर तेजी से बढ़ रहे हैं क्या पुलिस कप्तान इस और ध्यान देकर जिला मुख्यालय को अवैध जुआरियों -सटोरियों से निजात दिला पाएंगे या या शहर में खुलेआम यूं ही जुआ सट्टा खेलते नजर आएंगे |