झाबुआ

वनवासी आश्रम के बच्चों के बीच सत्यसाई सेवा समिति ने नारायण सेवा की

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

दत्तपूर्णिमा के अवसर पर बच्चों को दी नैतिक शिक्षा
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा प्रतिमाह सेवा कार्यो के तहत गरीब बच्चों को भोजन के साथ ही मौमस के अनुसार मिठाईयो, नमकीन आदि का प्रदाय नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत किया जाता है । शनिवार को श्री दत्त प्राकट्योत्सव एवं दत्त पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गोपाल कालोनी स्थित वनवासी आश्रम के बीच जाकर उन्हे सम्मानपूर्वक जलेबी, पोहे, समोसे, आलुबडे खिलवाये गये । समिति के सौभाग्यसिंह चौहान, राजेन्द्रकुमार सोनी, नगीनलाल पंवार, श्रीमती कृषणा चौहान, श्रीमती ललीता सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती आज्ञा छाबडा आदि ने वनवासी आश्रम पहूंच कर बच्चों के बीच बाल विकास के तहत नैतिक शिक्षा के तहत कहानी कथन सुनायें । इस अवसर पर वनवासी आश्रम के अधीक्षक गणेश कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा समिति के सेवा कार्यो में पूरी सहभागिता की गई । इस अवसर पर श्री चौहान ने बच्चों को भगवान दत्तात्रय के अवतरण की कहानी सुनाते हुए कहा कि मातृ शक्ति में वह ताकत होती है कि देवता भी उनके चरणों में नतमस्तक हो जाते है । श्री चौहान ने बताया कि वनवासी आश्रम के 3 दर्जन से अधिक बच्चो द्वारा अनुशासनबद्ध होकर अपना अध्ययन कार्य किया जाता है तथा अधीक्षक श्री गणेश कुशवाह का सतत सेवा कार्यो में सहयोग मिलता रहा है।इस अवसर पर बच्चों ने सामूहिक सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की ।

———————————————-

Click to comment

Trending