ख्वाब देखो और जुट जाओ, असंभव को भी संभव बनाओं. मिलकर प्रयास करों और आसमाँ को भी मुट्ठी में भर लाओ , जिद करो और जीत जाओ .
पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन
झाबुआ – आपने अपनी प्राणवंत ऊर्जा व कुशल प्रशासनिक क्षमता से जिले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की तथा विशेष रूप से बालिका सशक्तिकरण के प्रभावी कार्यक्रमों से अंचल में महिला एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण भी तैयार किया है । आपके इस अभियान से जिले की बालिकाओं में भी जागरूकता आई । आपके पर्यावरण के प्रति प्रेम ने शहर की विरान हाथीपावा की पहाड़ियों को हरा भरा बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने का भी सराहनीय कार्य किया |
पत्रकार कल्याण परिषद के सदस्यों ने उपरोक्त भावना के साथ पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन का झाबुआ से स्थानांतरण होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और साथ ही साथ उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी | पत्रकार कल्याण परिषद सदस्यों में जिला अध्यक्ष प्रवीण सोनी , जिला सचिव पियूष गादिया , जिला उपाध्यक्ष मनोज अरोरा , जिला मंत्री नरेंद्र राठौड़ , जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम पटेल आदि पत्रकार उपस्थित थे |
पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने भी झाबुआ वासियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाथीपावा की पहाड़ियों को हरा भरा करने में झाबुआ की जनता ने भी विशेष सहयोग दिया है जिनका में आभारी हूं और आशा करता हूं की झाबुआ की जनता इस हाथीपावा की पहाड़ी को यूं ही हरा भरा रखेगी | इसके साथ ही जिले की बालिकाओं के लिए भी एक पैगाम दिया है …….कम से कम 18 साल की उम्र तक पढ़ना और पढ़ाना है जीवन सुखद बनाना है जीवन सुखद बनाना है |एसपी जैन ने अंत मे कहा झाबुआ की जनता का स्नेह व प्यार में हमेशा याद रखूंगा |