झाबुआ

कलेक्टर कार्यालय के बगीचे में स्वच्छता अभियान की अनदेखी

Published

on

झाबुआ – एक तरफ तो नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 हेतु प्रयास भी किए जा रहे हैं लेकिन हम जब इस स्वच्छता की ओर ध्यान देते हैं तो शहर में कहीं जगह अब भी अव्यवस्था नजर आ रही है ऐसा ही एक नजारा जिला कलेक्टर कार्यालय के बगीचे में देखने को मिला जहां नाश्ते की प्लेट अन्य कचरा सामग्री तितर-बितर पड़ी हुई थी जो संभवतः विगत 3 दिनों से उस बगीचे की शोभा बढ़ा रही थी जहां एक और कलेक्टर कार्यालय के बगीचे के हालात इस तरह से नजर आ रहे हैं जहां पूरे बगीचे में लगभग कचरा -कूडा इधर से उधर बिखरा पड़ा और गंदगी नजर आ रही है ऐसा लग रहा था मानो उस बगीचे की सफाई कई दिनों से नहीं हुई है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर मे स्वच्छता अभियान की क्या दशा हो रही होगी | जबकि कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी अधिकारियों का आवागमन होता है तथा कलेक्टर सहित अन्य पदाधिकारी भी कार्यालय समय में वहां उपस्थित होते हैं फिर भी इस बगीचे में कूड़ा कचरा इस तरह से बिखरा पड़ा है कभी-कभी तो लगता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण मात्र फोटो सेशन तक ही सीमित है जहा कचरा पडा है सफाई की और फोटो सेशन किया और इतिश्री कर ली गई | अगर वास्तव में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है तो इस और जागरूकता से काम करना होगा तब कहीं जाकर इस अभियान की सार्थकता साबित होगी |

Click to comment

Trending