झाबुआ

संत की निन्दा करने वाला होता है उल्लूः रामा

Published

on

राणापुर से 25 कि.मी दूर पर स्थित कुआं स्थित हनुमान मंदिर पर परम पूज्य संतश्री आसारामजी के मार्गदर्शन में श्री रामजी महाराज द्वारा ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह प्रतिदिन जाकर एक दिवसीय भागवत गीता सत्संग का आयोजन कर ग्रामीणों को का प्रवचन देकर ईश्वर की और मार्गदर्शन प्रेरणा दिया जा रहा है जिसे नशे से दूर वह पाश्चात्य संस्कृति की कल्चर में युवा पीढ़ी विनीत होती जा रही है उसे उस पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि जागृत करने की प्रेरणा दे रहे हैं इस वक्त बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीण एकदिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचल बड़ी संख्या में भाग लेकर सत्संग श्रवण किया । उस वक्त महाराज जी ने भगवान की कथा की अमृत वर्षा की। उन्होंने कहा छल-कपट मिटाने हैं तो सत्संग और भजन में जाओ। सद्गुरु भोग से जोग की ओर ले जाते हैं। संत की निन्दा करने वाला उल्लू होता है।दूरदर्शन से नहीं होगा कल्याण रामजी महाराज ने कहा कि आज व्यक्ति पशु-पक्षियों से भी निकृष्ट हो गया है। अबोध बालकों पर अपराध हो रहे हैं। हमारी संस्कृति पशु और पक्षियों से भी प्रेम करती है। लोग दुःख निवारण शिविरों में जा रहे हैं, लेकिन शांति नहीं मिल रही। अगर शांति चाहते हो तो सत्संग के शिविरों में जाएं। कल्याण चाहते हो तो हरिदर्शन जरूरी है। दूरदर्शन से कल्याण होने वाला नहीं है।सुखी जीवन के लिए गौपूजा करोउन्होंने कहा कि बहू-बेटे और पड़ोसी से अगर कष्ट है तो दूर रहकर कष्ट दूर कर सकते हैं, लेकिन आत्मा और शरीर का कष्ट दूर करना है तो सत्संग में जाओ, कचहरी में नहीं। सुखी व पवित्र जीवन चाहते हो तो गौपूजा करो। गाय घर में पालोगे तो शुद्ध दूध और घी मिलेगा। सात्विक जीवन होगा। ऐसी करनी करो कि अंत समय में हरि नाम का उच्चारण निकले। आज न जाने क्या हो रहा है मोम के पैर लिए लोग अंगारों पर चल रहे हैं। माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। उस वक्त योग वेदांत सेवा समिति द्वारा अमन कुआं में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चे वह ग्रामीणों ने भाग लेकर माता पिता सरकार का सम्मान करने का संकल्प लिया आगामी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा रामा जी महाराज दिल्ली के फरीदाबाद से आदिवासी अंचल समाज में लगातार जगह-जगह भ्रमण कर जन जागृति लाने की कोशिश की जा रही है जिससे युवा सेवा संघ झाबुआ के सदस्यों से भरपूर सहयोग मिल कर रहा है । आगामी कार्यक्रम 6 फरवरी पुराना बस स्टैंड कल्याणपुरा मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाएगा झाबुआ जिले केेेे राणापुर विकासखंड के ग्राम रुपाखेड़ा में ,गुजरात के दाहोद के पास सेे देहदा के धर्मगुरु गंगाराम महाराज भी अतिथि के रूप से सम्मिलित होंगे बड़े स्तर पर भागवत सत्संग का आयोजन किया गया है,इसमें गुजरात से दाहोद ,अलीराजपुर ,जोबट ,गरबााडा,मेंगनगर थांदला, पेटलावद कल्याणपुर राणापुर आदि से जगह से हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। 10 फरवरी रविवार को राणापुर में संतश्री आशारामजी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम किया जाएगा।

Click to comment

Trending