Connect with us

झाबुआ

संत की निन्दा करने वाला होता है उल्लूः रामा

Published

on

राणापुर से 25 कि.मी दूर पर स्थित कुआं स्थित हनुमान मंदिर पर परम पूज्य संतश्री आसारामजी के मार्गदर्शन में श्री रामजी महाराज द्वारा ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह प्रतिदिन जाकर एक दिवसीय भागवत गीता सत्संग का आयोजन कर ग्रामीणों को का प्रवचन देकर ईश्वर की और मार्गदर्शन प्रेरणा दिया जा रहा है जिसे नशे से दूर वह पाश्चात्य संस्कृति की कल्चर में युवा पीढ़ी विनीत होती जा रही है उसे उस पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि जागृत करने की प्रेरणा दे रहे हैं इस वक्त बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीण एकदिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचल बड़ी संख्या में भाग लेकर सत्संग श्रवण किया । उस वक्त महाराज जी ने भगवान की कथा की अमृत वर्षा की। उन्होंने कहा छल-कपट मिटाने हैं तो सत्संग और भजन में जाओ। सद्गुरु भोग से जोग की ओर ले जाते हैं। संत की निन्दा करने वाला उल्लू होता है।दूरदर्शन से नहीं होगा कल्याण रामजी महाराज ने कहा कि आज व्यक्ति पशु-पक्षियों से भी निकृष्ट हो गया है। अबोध बालकों पर अपराध हो रहे हैं। हमारी संस्कृति पशु और पक्षियों से भी प्रेम करती है। लोग दुःख निवारण शिविरों में जा रहे हैं, लेकिन शांति नहीं मिल रही। अगर शांति चाहते हो तो सत्संग के शिविरों में जाएं। कल्याण चाहते हो तो हरिदर्शन जरूरी है। दूरदर्शन से कल्याण होने वाला नहीं है।सुखी जीवन के लिए गौपूजा करोउन्होंने कहा कि बहू-बेटे और पड़ोसी से अगर कष्ट है तो दूर रहकर कष्ट दूर कर सकते हैं, लेकिन आत्मा और शरीर का कष्ट दूर करना है तो सत्संग में जाओ, कचहरी में नहीं। सुखी व पवित्र जीवन चाहते हो तो गौपूजा करो। गाय घर में पालोगे तो शुद्ध दूध और घी मिलेगा। सात्विक जीवन होगा। ऐसी करनी करो कि अंत समय में हरि नाम का उच्चारण निकले। आज न जाने क्या हो रहा है मोम के पैर लिए लोग अंगारों पर चल रहे हैं। माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। उस वक्त योग वेदांत सेवा समिति द्वारा अमन कुआं में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चे वह ग्रामीणों ने भाग लेकर माता पिता सरकार का सम्मान करने का संकल्प लिया आगामी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा रामा जी महाराज दिल्ली के फरीदाबाद से आदिवासी अंचल समाज में लगातार जगह-जगह भ्रमण कर जन जागृति लाने की कोशिश की जा रही है जिससे युवा सेवा संघ झाबुआ के सदस्यों से भरपूर सहयोग मिल कर रहा है । आगामी कार्यक्रम 6 फरवरी पुराना बस स्टैंड कल्याणपुरा मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाएगा झाबुआ जिले केेेे राणापुर विकासखंड के ग्राम रुपाखेड़ा में ,गुजरात के दाहोद के पास सेे देहदा के धर्मगुरु गंगाराम महाराज भी अतिथि के रूप से सम्मिलित होंगे बड़े स्तर पर भागवत सत्संग का आयोजन किया गया है,इसमें गुजरात से दाहोद ,अलीराजपुर ,जोबट ,गरबााडा,मेंगनगर थांदला, पेटलावद कल्याणपुर राणापुर आदि से जगह से हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। 10 फरवरी रविवार को राणापुर में संतश्री आशारामजी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ1 hour ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ2 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!