झाबुआ – यातायात पुलिस के द्वारा 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 6 जनवरी को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए , जिससे रात के समय आवागमन में वाहनों को आसानी से देखा जा सके | यातायात पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शहर के राजगढ़ नाके ,बस स्टैंड व जेल चौराहे पर किया गया | प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ट्रैक्टर , तूफान गाड़ी ,टाटा मैजिक तथा अन्य वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाये गए | यातायात प्रभारी ज्योति सोलंकी के नेतृत्व में व सूबेदार विजेंद्र सिंह मुजाल्दे के मार्गदर्शन में आरक्षक दिनेश वी के ,संतोष गुर्जर , दीपक पटेल, राजू चौहान आदि द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की गई |