झाबुआ

अंतरवेलिया चौकी का मामला… मोटरसाइकिल चाेर गैंग का पर्दाफाश…….. 6 आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल जप्त की |

Published

on

उपरोक्त फोटो- अंतरवेलीया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला व अन्य स्टाफ द्वारा चोरों से वाहन जप्त किए |

आफताब कुरेशी व पीयूष गादीया की रिपोर्ट
झाबुआ- जिले सहित आसपास के क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी पुलिस लगातार वाहन चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी अंतरवेलीया चौकी पुलिस को सफलता भी प्राप्त हुई है पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने चोरों से 6 मोटरसाइकिल जप्त कर के 5 आरोपीयाे व एक नाबालिग सहित 6 चाेर को गिरफ्तार किया है | अंतरवेलीया पुलिस की सक्रियता से ही इस वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है इसी सक्रियता के कारण ही आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ता है |

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
जिले मे आसपास के क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी | इस हेतु एसपी विनीत जैन के निर्देशन में समय-समय पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी अंतरवेलीया चौकी प्रभारी द्वारा चलाया जा रहा था | इसी कड़ी मे पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर अंतरवेलिया चाैकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 25 फरवरी को कल्याणपुरा तरफ से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 45 एम एल 0 844 पर रखी अवैध शराब 60 लीटर देसी महुआ के ले जाते दो आरोपियों शिवा तथा शैतान मकोडिया निवासी मोखडा व गोविंद पिता मोहन गणावा निवासी माल खंडवी को गिरफ्तार किया गया | पूछताछ में आरोपी गणों द्वारा अवैध शराब बेचने हेतु ले जाना बताया | तथा गाड़ी पिपलिया से चोरी करना बताया तथा चोरी में अपने अन्य साथी रविंद्र कनिया परमार निवासी नौगांवा ,पमलु पिता सक्रिया डामोर निवासी हत्या देली ,राहुल पिता मांगीलाल गोती रमवापुर ,व एक अन्य साथी के साथ मिलकर गुजरात के दाहोद से तथा राजस्थान के सागवाड़ा तरफ से 5 और अन्य गाड़ियां चोरी करना बताया जिनमें 2 पल्सर गाड़ियां ,दो पैशन गाड़ियां ,एक होंडा शाइन व एक स्प्लेंडर गाड़ी शामिल है पुलिस ने पांच आरोपी व एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल जब्त की और इस तरह एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया |संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंतरवेलीया सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला ,आरक्षक बसु भूरिया, आरक्षक मनोज भूरिया की सराहनीय भूमिका रही |

Click to comment

Trending