झाबुआ

विधायक विरसिंग भूरिया ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये

Published

on

थांदला से वत्सल आचार्य की रिपोट

मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत आज थांदला एवम खजूरी में ऋण माफी योजना के तहत आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था थांदला में जय किसान योजना के अंतर्गत किसानों के कुल 29 करोड़ 40 लाख में से प्रथम किश्त के रूप में 02 करोड़ 72 लाख के ऋण माफी प्रमाणपत्र स्थानीय विधायक विरसिंग भूरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामर, जनपद सदस्य चैनसिंग डामर, कांग्रेस नेता अक्षय भट्ट, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जसवन्त भाभर, जितेंद्र धामन के हाथों वितरित किये गये। इस अवसर पर थांदला विधायक वीरसिंग भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कामलनाथ ने जो वादा किसानों से किया था आज वो वादा पूरा होने जा रहा है। आज किसानों के 02 लाख के ऋण माफ किये जा कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे है। जो वादा कांग्रेस पार्टी करती है उसको हम पूरा करते है। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ग्राम खजूरी में भी विधायक महोदय द्वारा 04 करोड़ 76 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र वियरित किये गये। कार्यकम में विशेष रूप से जिन किसानों द्वारा नियमित रूप से अपने ऋण की अदायगी की थी उन्हें सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकार सुधीर शर्मा, कदर शेख, बंटी भारती, कमलेश सोनी, शाखा प्रबंधक कमल भूरिया, नागरजी, पवन दीक्षित, कन्नौज, उपभोक्ता कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष हरीश पांचाल कांग्रेस नेता फौजदार सिंग डामोर, जय सिंग वसुनिया, सरपंच शकर डामोर, दीपक बिलवाल, कनिया परमार एवम सैंकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक गुलाब सिंग निनामा ने किया।

Click to comment

Trending