झाबुआ

विश्व क्षय दिवस को लेकर अंर्तविभागीय समन्वय कार्याशाला 23 मार्च को कलेक्टोरेट में

Published

on

विश्व क्षय दिवस को लेकर अंर्तविभागीय समन्वय कार्याशाला 23 मार्च को कलेक्टोरेट में, टीबी को जड़ से मिटाने हेतु बनाई जाएगी कार्य-योजना
झाबुआ। 24 मार्च विश्व क्षय दिवस को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला क्षय कार्यलय द्वारा टीबी के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करने वाली संस्था सीबीसीआई कार्ड के सहयोग से एक दिवसीय अंर्तविभागीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन 23 मार्च, शनिवार को दोपहर 11 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रखा गया है। अध्यक्षता कलेक्टर प्रबल सिपाहा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया ने बताया कि 24 मार्च विश्व क्षय दिवस को विश्व क्षय रोग नियंत्रण जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसका विषय ‘‘ईटस टाईम’’ रखा गया है। जिले में जागरूकता सप्ताह के प्रारंभिक आयोजन हेतु पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं सीबीसीआई कार्ड अक्षय परियोजना के सहयोग से 23 मार्च दोपहर 11 बजे से जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) एवं एडवोकेट सेंसिटाईजेन बैठक (अंर्तविभागीय समन्वय कार्यशाला) का आयोजन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में होगा।
टीबी रोग को नियंत्रण करने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी
सीबीसीआई कार्ड संस्था के राज्य समन्वयक प्रकाश डामोर ने बताया कि उक्त आयोजन में सभी विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि, महाविद्यालयों के प्राचार्य, जिला टीबी फोरम, विभिन्न सामाजिक-रचनात्मक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारीगण, व्यापारी संघ एवं गणमान्य नागरिकजनों को आमंत्रित

किया गया है। जिन्हें बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीबी को नियंत्रण करने हेतु अपने-अपने विभाग एवं संस्था के कार्य क्षेत्रों संबंधी जवाबदारियां सौंपी जाएगी।

Click to comment

Trending