झाबुआ

बने हो एक खाक से, तो दूर क्या करीब क्या, लहू का रंग एक है, अमीर क्या गरीब क्या ?- गुमानसिंह डामोर

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

विधायक के नेतृत्व में रंगपंचमी पर घर घर- दुकान दुकान पर जाकर दी पर्व की बधाईया
झाबुआ । नगर मैं रंग पंचमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में चुनावी आचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए नगरवासियों के साथ सादगी पूर्वक रंग पंचमी का पर्व मनाया गया । विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में जिला भाजपाध्यक्ष ओपी शर्मा, पं महेंद्र तिवारी , ओपी राय , भूपेश सिंगोड़ महामंत्री अंकुर पाठक , मनोज अरोरा, विनोद मेडा, नगर मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया, नरेन्द्र राठौरिया, अजय डामोर, अमरू, सहित बडी संख्या मे जिला एवं मंडल पदाधिकारियो ने नगर चन्द्रोखर आजाद मार्ग, थांदला गेट, राधाकृषण मार्ग राजवाडा चौक में प्रत्येक दुकान एवं घरों पर पहूंच कर लोगों को सूखे रंग गुलाल आदि लगा कर होलिकोत्सव एवं रंग पंचमी एवं शीतला सप्तमी की बधाईया दी । इस अवसर पर श्री डामोर ने नगर में जन सम्पर्क कर होली,रंगपंचमी,एबं शीतला सप्तमी की बधाई एबं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली, एवं रंग पंचमी सामाजिक सौहार्द्र का पर्व है. । यह त्‍यौहार हमें एकता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है. । विधायक डामोर ने आगे कहा कि इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि सभी जिलेवासियों एवं अंचलवासियों में मैत्री और सौहार्द्र की भावना मजबूत हो और सभी के जीवन में खुशी, उत्‍साह और आशा का संचार हो। उन्होंने कहा कि आइए, होली के इस उल्‍लास से भरे पर्व पर अपने देश के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लें.। रंगपंचमी पर विधायक गुमानसिंह डामोर ने आगे कहा कि ’’बने हो एक खाक से, तो दूर क्या करीब क्या-लहू का रंग एक है, अमीर क्या गरीब क्या। जब हम रहेंगे एकता-भाईचारे के संग, तो जिन्दगी में बिखरेंगे खुशियों के रंग । दोपहर में रंगपंचमी पर नगरवासियों को पर्व के साथ ही शीतला सप्तमी की बधाईया भी देते हुए गुमानसिंह डामोर ने सभी के आरोग्यमय जीवन की कामना की । राजवाडा चौक पर रंग पंचमी का एक दूसरें को सूखे रंग लगा कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Click to comment

Trending