झाबुआ

झकनावदा युवा संघ द्वारा लिटिल चैम्पस संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Published

on

झकनावदा/राजेश काॅसवा:- संगीत एवं खेल एकेडमी के तत्वाधान में युवा संघ झकनावदा के द्वारा लिटिल चैंम्पस संगीत प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसका शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झकनावदा के अध्यक्ष अजय वोहरा,वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, ठाकुर जगपालसिंह राठौर एवं संगीतकार आशीष भांगू के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 16-16 बच्चों ने भाग लिया भाग लेकर अपने गीत से दर्शकों को मोहित किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते झकनावदा निवासी माही म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक निलेश पडियार द्वारा कहा गया कि जीवन में संगीत बहुत आवश्यक है झकनावदा जैसी छोटी जगह में इस प्रकार के आयोजन होना बहुत बड़ी बात है संगीत एकेडमी के संयोजक राजेंद्र कुमार मिस्त्री द्वारा बताया गया कि संगीत शिव है इससे मन के विकार राग द्वेष दूर होते हैं और इसे गाने व सुनने से मनुष्य की आत्मा का शुद्धिकरण होता है इसलिए संगीत सीखना व सुनना चाहिए झकनावदा मैं संगीत प्रतियोगिता के पुरस्कार के प्रायोजक सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजेश काॅसवा, द्वितीय पुरस्कार प्रदीप बोराना, तृतीय पुरस्कार हरीश राठौड जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार परीक्षितसिंह राठौर, द्वितीय पुरस्कार मुकेश कोठारी भाजपा नेता, तृतीय पुरस्कार प्रदीप लोहार, के द्वारा दिए गए लिटिल चेम्प सीनियर वर्ग में प्रथम संयम वोहरा,द्वितीय महेंद्र चौहान,तृतीय प्रेक्षा जैन इसी कड़ी में जूनियर वर्ग में प्रथम अथर्व मिस्त्री, द्वितीय अक्षत राठौड़, तृतीय शैली कोठारी रहे।इस अवसर पर निर्णायक माही म्यूजिकल ग्रुप के निलेश पडियार, आनंद सोलंकी, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती मोनू सोलंकी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहरसिंह सेमलिया आशिफ खान, अरविंद राठौर,पूनमचंद कोठारी, कांग्रेस नेता सुशील भांगू, सुनील राठौड़ थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झकनावदा युवा संघ के शुभम कोटडिया, आर्यन मिस्त्री, श्रेयांश वोहरा,आयुष राठौड, पीयूष राठौड़, अक्षीत वोहरा कुणाल काॅसवा, हर्ष सोनी,हर्ष माण्डोत, पृथ्वीराज पडियार, रितेश प्रजापत, रितेश चौधरी, पंकज राठौड,हितेश राठौड, आदि एवं कार्यक्रम का आभार नवदीप पडियार ने माना।

Click to comment

Trending