झाबुआ

मतदाता जागरूकता के लिए शीतला माता मंदिर के पास बनाए गए सेल्फी प्वाइंट…… जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े की अभिनव पहल……

Published

on

झाबुआ – झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा शहर में जगह जगह वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए व हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड भी लगाया है जिसका उद्देश्य आमजन को मतदान के महत्व को समझाना व आगामी महीने में 19 मई को लोकसभा चुनाव में , अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें |

मीडिया प्रभारी सुधीर कुशवाह ने बताया कि शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर जहां एक ओर शीतला माता मंदिर पर पूजा अर्चना व दर्शन करने वाले धार्मिकजनों की भीड़ रहती है व अल सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए आती है वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा साईं मंदिर स्थित शीतला माता मंदिर और छोटे तालाब स्थित शीतला माता मंदिर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत …..मजबूत लोकतंत्र की पहली पहचान….. जागरूक मतदाता…. जागरूक इंसान …..के उद्देश्य को लेकर दोनों मंदिर पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया व आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया | जिले में 19 मई 2019 को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान होना है | साईं मंदिर स्थित शीतला माता मंदिर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चुनाव में अपना मतदान हेतु सहमति भी दी | मंदिर पर इस तरह के सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं पुरुषों ने साथ साथ फोटो भी खिंचवाई और बच्चों ने भी इस सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से बोर्ड पर दिए गए मतदान की जानकारी के बारे में इशारा भी किया | जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं से मतदान हेतु अपील भी की है |

Click to comment

Trending