झाबुआ। पुलिस थाना झाबुआ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से ताड़ी मोटरसाईकिल पर लादकर ले जा रहे एक ग्रामीण के कब्जे से 6 ताड़ी से भरी केने, कुल ताड़ी की मात्रा 210 लीटर जप्त की गई है। ग्रामीण मोटरसाईकिल से ताड़ी की केने ठिकाने पर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने ठिकाने पर ही उसे धरदबोचा।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघुवंषी के निर्देष पर की गई। पुलिस को यह मुखबिर से ज्ञात हुआ कि एक ग्रामीण मेघनगर नाका से रंगपुरा जाने वाले मार्ग पर कल्याणपुरा रोड़ पर मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-09, जेएल-0544 पर वाहन के पीछे दोनो ओर ताड़ी से भरी केने लादकर ले जा रहा है। बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए उसके ठिकाने पर पकड़ा।
पुलिस थाने कार्रवाई हेतु लाया गया
पकड़ा गया आरोपी ग्राम करड़ावद बड़ी निवासी दिनेष पिता दितीया भाबोर उम्र 40 वर्ष एवं उसकी पत्नि सुमित्रा उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने रंग-हाथ गिरफतार किया। बताया जाता है कि दिनेष मौके से फरार हो गया। पत्नि सुमित्रा को जप्त की गई ताड़ी की केनो एवं अन्य सामग्री के साथ पुलिस थाना झाबुआ लाया गया। साथ ही ताड़ी के परिवहन में उपयोग की मोटरसाईकिल भी जप्ती में ली गई। पकड़ी गई ताड़ी की कुल कीमत करीब 8 हजार 400 रू. है।
आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई
जहां आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में सराहनीय सहयोग एसआई पल्लवी भाबर, एएसआई अनिता तोमर , आरक्षक चन्द्रभानसिंह जाट, महेन्द्र, रतन, रामप्रताप, ज्ञानचन्द्र, धर्मेन्द्र, महिला आरक्षक रिंकू, आदि का रहा।