झाबुआ

आगामी गणगौर पर्व को लेकर स्वर्णकार महिला मंडल ने तैयार किए ज्वारे, ………..श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणगौर पर्व

Published

on

झाबुआ। शहर के राधा-कृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में आगामी गणगौर पर्व आस्था एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इसको लेकर 30 मार्च, शनिवार को दशा माता पर्व पर स्वर्णकार महिला मंडल की महिलाओं ने मंदिर परिसर में बैठकर ज्वारे तैयार किए। यह ज्वारे 6 अप्रेल को हल्दी रस्म एवं 8 अप्रेल को शोभायात्रा के दिन बोएं जाएंगे।
इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी, प्रांतीय संगठन मंत्री चंचला सोनी, नगर अध्यक्ष विमला सोनी, नगर परार्मादाता राधा सोनी, सदस्य श्रीमती माधवी सोनी, ममता सोनी आदि ने मंदिर परिसर में पात्र में काली मिट्टी और गेहूं डालकर ज्वार तैयार किए। श्रीमती कुंता सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में गणगौर पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें 6 अप्रेल को हल्दी रस्म एवं 8 अप्रेल को मंदिर में सुबह पूजन एवं शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यह ज्वारे मंदिर में स्थापित किए जाएंगे।

फोटो 005 -ः श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में ज्वारे तैयार करते स्वर्णकार महिला मंडल।

Click to comment

Trending