झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
झाबुआ। शहर के सिद्धेशवर कॉलोनी में इन दिनों सीसी रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते ही मेन बाजार से सिद्धेशवर कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर सीमेंट से बड़ा टेपर बना दिए जाने से यहां वाहनों सहित पैदल रहागीरों को निकलने में भी काफी असिवधाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन यहां अनेकों वाहन फंस रहे है एवं इस कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे है। इस ओर निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार सहित वार्ड पार्षद को ध्यान दिए जाने की आवशयकता है।
ज्ञातव्य है कि सिद्धेशवर कॉलोनी में इन दिनों सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है। जिस दिन से यह सीसी रोड़ निर्माण कार्य सिद्धेशवर कॉलेनी के प्रवेश द्वार से आरंभ हुआ है, उस दिन से प्रवेश द्वार पर सीमेंट एवं अन्य मटेरियल से एक बड़ा टेपर निर्मित हो जाने से यहां से निकलने में वाहन चालकों को काफी दिक्कते आ रहीं है। उल्लेखनीय है कि सिद्धेशवर कॉलोनी से दिनभर राहगीरों और छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में इस टेपर के कारण कई बार वाहन यहां फंस जाते है वहीं रात्रि में दुर्घटना का भी शिकार हो रहे है, लेकिन इस ओर ना तो ठेकेदार द्वारा और ना ही वार्ड पार्षद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रहीं है। समय रहते इस टेपर को तुड़वाया नहीं गया, तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। टेपर तुड़वा दिया जाएगा
– आपने मुझे इस मामले से अवगत करवाया है। टेपर अतिशीध्र तुड़वाकर समतलीकरण करवा दिया जाएगा।
नरेन्द्र राठौरिया, पार्षद, वार्ड क्र. 18 झाबुआ।
फोटो 008 -ः सिद्धेशवर कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर बने टेपर पर इस तरह फंस रहे दो पहिया वाहन।