झाबुआ

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिला चिकित्सालय में बच्चो को पिलाई दो बुन्द

Published

on

पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन बुथ पर पिलाई गई दवा
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिला चिकित्सालय में बच्चो को पिलाई दो बुन्द
रोटरी एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग
झाबुआ 07 अप्रैल 2019/सघन पल्स पोलियों अभियान के दौरान आज 7 अप्रैल (रविवार) को 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिला चिकित्सालय झाबुआ में बनाये गये बुथ पर बच्चों को दो बुंद पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का षुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ0 सी0बी0 सोंलंकी संयुक्त संचालक इन्दौर, डॉ0 बी0एस0 बारिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ0 आर0एस0 प्रभाकर सिविल सर्जन, डॉ0 राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ0 सावनसिंह चौहान, डॉ0 संदीप चौपडा अर्बन नोडल अधिकारी, श्री यशवंत भंडारी, श्री अमीत जादौन रोटरी अध्यक्ष की उपस्थिति में समारोह पूर्वक पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन एवं नियमित टीकाकरण अंतर्गत वैक्सीन स्टैण्ड का विमोचन किया गया। पल्स पोलियो अभियान में रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया। अगले दो दिन द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छुटे बच्चो को घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवको द्वारा पोलियो की दवा पिलायी जावेगी,
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा जिला अस्पताल में एसएनसीयू, मेटरनिटी विंग, एनआरसी का निरीक्षण किया जाकर पल्स पोलियों वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया ।

Click to comment

Trending