रतलाम संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का चुनाव प्रचार के दौरान विरोध तेज होने लगा है। दूसरी बार कांतिलाल भूरिया का विरोध रतलाम ग्रामीण में हुआ है ।ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने गांव में कोई विकास काम नहीं किया , लिहाजा अब ग्रामीण कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है , जो रतलाम जिले के किसी गाँव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कांतिलाल भूरिया को वहां के ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांतिलाल भूरिया से ग्रामीण बहस करते हुए देखे जा रहे हैं । भूरिया गांव में जन सम्पर्क के लिए पहुंचे थे और वहां कुछ ग्रामीणों ने गांव में किसी भी प्रकार के काम न किये जाने पर भूरिया की हूटिंग शुरू कर दी। भूरिया लगातार रतलाम शहर और ग्रामीण विधानसभा का दौरा कर रहे हैं, ये दोनों ही विधानसभा भाजपा का गढ़ मानी जाती है लिहाजा भूरिया यहां भाजपा के वोट अंतर को कम करने का प्रयाश कर रहे है ।