झकनावदा/राजेश काॅसवा:- झकनावदा केसरियानाथ जैन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के जाजम आयोजन हेतु परम पूज्य गच्छादीपति आचार्य भगवंत श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सुरेश्वर जी महाराज साहेब,पूज्य महाराज श्री दिव्यचंद्र जी महाराज साहेब, मधुरवक्ता श्री रजतचन्द्र विजय जी महाराज साहेब का झकनावदा नगर मे धुम धाम के साथ में भगवान दादा शंखेश्वर पार्श्वनाथ, मुनि सुव्रत स्वामी, मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की प्रतिमाओं के साथ में झकनावदा में मंगल नगर प्रवेश प्रमुख मार्गो से होता हुआ केसरियानाथ जैन मंदिर जिनालय पर पहुंचा जहां पर आचार्य भगवंत एवं मुनि भगवंतो द्वारा चैत्य वंदना-गुरु वंदना करवाई गई उसके पश्चात भगवान की आरती उतारी गई उसके पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सुरेश्वर जी महाराज साहब द्वारा धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं एक सहयोग करने वाले और दूसरे विरोध करने वाले सहयोग करने वाले लोग हमेशा आगे बढ़ते हैं और विरोध करने वाले लोग हमेशा हारते व पीछे रहते हैं उसके पश्चात मधुकर वक्ता रजतचंद्र विजय जी महाराज साहब द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा दया भावना के साथ काम करना चाहिए एवं हमेशा अच्छे कामों में अग्रणी रहना चाहिए उसके पश्चात त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के नवकारसी, स्वामीवात्सल्य, भगवान की प्रतिमा विराजमान आदि करने कि स बोलिया लगाई गई।