झकनावदा/(राजेश काॅसवा):- श्री झकनावदा नगरे प्रचंड प्रभावशाली प्राचीन श्री केसरियानाथ दादा की भव्यतम प्रतिष्ठा पंचाहिन्का महामहोत्सव 11 मई 2019 से 15 मई 2019 तक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सूरिश्वर जी म.सा. की पावनकारी शुभनिश्रा में होगा। *प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरों पर* केसरियानाथ दादा के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सकल जैन श्री संघ द्वारा तैयारियां जोरो पर की जा रही है समस्त भारत भर में पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है, जैन मंदिर की साज सज्जा लाइटिंग डेकोरेशन, नगर के प्रमुख मार्गो पर बैनर होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं साथ ही प्रमुख मार्ग सदर बाजार में विनीता नगरी बनाए जाने की तैयारी केसरियानाथ मित्र मंडल द्वारा की जा रही है
गुरु भगवंत का होगा मंगल प्रवेश 11 मई की शुभवेला में आचार्य भगवंत एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का भव्यतम वरघोड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ केसरिनाथ दादा के मंदिर प्रांगण में होगा मंगल प्रवेश व धर्मसभा होगी इसके पश्चात स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है 13 मई से 15 मई तक केसरियादादा की प्रतिष्ठा विधि विधान के द्वारा की जाएगी एवं नवीन प्रतिमा जी शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान, मुनीसुव्रत स्वामी, मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की नवीन प्रतिमा जी की भी प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी।