झाबुआ से दौलत गाैलानी……..झाबुआ। जिला महिला क्रिकेट संघ द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रोखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में ग्रीष्मकालीन शिविर में बालिकाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।महिला क्रिकेट संघ की जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना राठौर ने इन बालिकाओं के साथ उपस्थित बालकों को लोकसभा निर्वाचन के महायज्ञ में मतदान रूपी आहूति के लिए सहयोग करने के लिए शपथ दिलवाई कि हम सभी बालक-बालिकाएं लोकसभा निर्वाचन में मतदान करवाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हम अपने माता-पिता एवं पड़ौसियों को सबसे पहले मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।वृद्ध एवं दिव्यांगजनां को मतदान करने में सहयोग प्रदान करेंगेहम वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे। हम अनभिज्ञ लोगां को भी मतदान के अधिकार के बारे में बताकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरणा देंगे। हम उन्हें बिना लालच के योग्य व्यक्ति को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर क्रिकेट प्रिक्षक सज्जनसिंह एवं कैला बारिया आदि भी उपस्थित थी।फोटो 008 -ः महिला क्रिकेट संघ प्रभारी अर्चना राठौर ने बालक-बालिकाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की दिलवाई शपथ।